भोपाल क्राइम ब्रांच की टीकमगढ़ में कार्यवाही, फर्जी सिम कार्ड बरामद,आरोपियों को धर दबोचाइन दिनों साइबर क्राइम की घटनाएं सामने आ रही है इसमें आरोपी फर्जी सिम कार्ड लेकर लोगो को विज्ञापन सहित अन्य माध्यम से ठगने का कार्य करते हैं इसके भोपाल क्राइम ब्रांच द्वारा इसके तार टीकमगढ़ से मिलने पर जो यहां से सिम कार्ड बहार भेजने काम करते हैं जिस पर आज भोपाल क्राइम ब्रांच के द्वारा कार्यवाही करते हुए आरोपियों को धर दबोचा है जानकारी अनुसार भोपाल से चार सदस्यीय टीम के द्वारा टीकमगढ़ से दो आरोपियों को धर दबोचा है भोपाल से चार आरोपियों को भी धर दबोचा था एक आरोपी फरार बताया जा रहा है आपको बता दे कि आरोपियों द्धारा फर्जी सिम कार्ड का कारोबार किया जाता था उनके कब्जे से कई सिम कार्ड बरामद हुऐ हैं आरोपियों के द्वारा फर्जी सिम कार्ड बेचें जाते थे जिनके के माध्यम से अन्य आरोपी फर्जी आईडी बनाकर लोगों को लालच देकर उन्हें ठगा जाता था ठगो द्वारा लोगों को महंगी चीजों को सस्ते दामों पर उपलब्ध कराने के नाम चुना लगाया जाता था इस पर कार्यवाही करते हुए भोपाल सेआए क्राइम ब्रांच से एस आई देवेंद्र साहू , तेज राम सेन , यातिन चुरी,उदित दंडोतिया ने फर्जी सिम बेचने वाले दो आरोपियों को धर दबोचा, एवं भोपाल क्राइम ब्रांच से आई पुलिस अपने साथ दोनो लोगो भोपाल ले गई,