भ्रष्टाचार की भेट चढ़ी बोरी ग्राम की गोशाला, तत्कालीन उपयंत्री वा सरपंच की मिली भगत
ग्राम पंचायत बोरी की गोशाला भ्रष्टाचार की भेट चढ़ती नज़र आ रही हैं जिसमें तत्कालीन उपयंत्री वा पूर्व सरपंच की मिलीभगत शामिल हैं गोशाला की निर्माण की राशि तक़रीबन 37 लाख रुपए बताई गई हैं जिसमें 35 लाख का मूल्यांकन भी हों चुका है 32 लाख रुपए से अधिक की राशि निकाली जा चुकी हैं जबकि वर्तमान में गोशाला के कार्य अधूरे पड़े हैं जिसको लेकर वर्तमान उपयंत्रि संतोष साहू ने बताया कि इस मामले की शिकायत वरिष्ठ अधिकारी से की जा चुकी है गोशाला निर्माण मूल्यांकन गलत हुया हैं काम कम मूल्यांकन ज्यादा किया गया है अभी वर्तमान में तक़रीबन 8 लाख रुपए का कार्य शेष है और 32 लाख से अधिक राशि निकाली जा चुकी है इससे तो साफ़ ज़ाहिर होता है की यह सब अधिकारी और सरपंच की मिली भगत हैं अब देखना होगा कि ख़बर दिखाए जाने के बाद विभाग कोई कार्यवाही करता है या मामला ठंडे बस्ते जाता है