मंत्री बन्ना गुप्ता ने छठ व्रतियों के बीच कदमा शीतला मंदिर चौक पर निःशुल्क 151 सूप का वितरण किया

Manindar Manish

November 18, 2023

जमशेदपुर (झारखंड)। लोक आस्था का महापर्व छठ पर माननीय स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता जी छठ व्रतियों के बीच कदमा शीतला मंदिर चौक पर निःशुल्क 151 सूप (पूजन सामग्री) का वितरण किया।

इस दौरान बबुआ झा, कैलाश रजक, नरेंद्र अग्रवाल, भोला गोस्वामी, मुकेश रजक, संजय तिवारी, अमित प्रसाद, राकेश जयसवाल, रवि दुबे, सोंटी रजक, निमाई अग्रवाल, राजकुमार दास, मनोज भगत, दिनेश पोद्दार, निरंजन प्रसाद, पंकज अग्रवाल, डंपी अग्रवाल, शिव, शंकर बरुआ, जितेंद्र सिंह, जयप्रकाश साहू, अविनाश, सतीश राव, सुमित कुमार, संतोष कुमार, राजू दास, बिशू, धन्नू महतो, सूरज मलिक, हेमंत मलिक, राजेश अग्रवाल, अरुण वर्मा, राजेश गोराई, देवाशीष डे उर्फ छोटू, विक्की रजक, श्यामल, पिंटू, दिनेश सिंह, विशाल, जीसी मोहंती उपस्थित थे।