मंत्री बन्ना गुप्ता ने 730 लाभुकों के बीच किया पेंशन प्रमाण पत्र का वितरण

Manindar Manish

November 5, 2023

जमशेदपुर (झारखंड)। झारखंड सरकार द्वारा सर्वजन पेंशन योजना के तहत रविवार को स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कदमा स्थित कार्यालय में कदमा, सोनारी, बिष्टुपुर, साकची, मानगो के रहने वृद्धावस्था और विधवा पेंशन के 730 लाभुकों के बीच स्वीकृति सर्टिफिकेट का वितरण किया। अब इन लाभुकों को पेंशन मिलना प्रारंभ हो जाएगा। माननीय मंत्री के निर्देश पर कार्यकर्ताओं ने घर घर जाकर, बीच-बीच में आवश्यकता के अनुसार क्षेत्र में शिविर लगाकर इन लाभुकों का आवेदन फार्म भरवाया था।

इस के अलावा कार्यालय में प्रतिदिन बड़ी संख्या में वृद्धावस्था, विधवा पेंशन, विकलांग सर्टिफिकेट बनवाने के लिए के लाभुक आते हैं जिन्हें कार्यालय से सहयोग प्रदान किया जाता है।

इस दौरान संजय तिवारी, मनोज झा, प्रभात ठाकुर, संजीव झा, बबुआ झा, ईश्वर सिंह, राकेश जयसवाल, बबन शुक्ला, इरशाद हैदर, जितेंद्र सिंह, तुला दा, राजकुमार दास, देवाशीष डे उर्फ छोटू, रवि दुबे, राजेश गोराई, धनु महतो, माजिद अख्तर, राजेश रजक, राजू दास, राजू मलिक, सुमित सोनकर, मालती देवी, संतोष जैन, मनास गिरी, राकेश दास, परीक्षित कुमार उपस्थित थे।