Latest News

मंत्री बन्ना गुप्ता मिले राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से, लोकसभा चुनाव पर हुई विस्तृत चर्चा

Follow

Published on: 04-03-2024

रांची (झारखंड)। स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से दिल्ली में मुलाक़ात की, इस दौरान आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर विस्तृत चर्चा हुई जिसमें INDIA गठबंधन के सभी 14 सीट पर जीत सुनिश्चित करने की रणनीति तैयार की गई।

मौके पर मंत्री बन्ना गुप्ता ने स्वास्थ्य विभाग में किये गए कार्यों और उपलब्धि की जानकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष को दी जिसकी खड़गे साहब ने तारीफ की और आगामी लोकसभा चुनाव में विभाग तथा सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने का निर्देश दिया। इसके बाद मंत्री बन्ना गुप्ता ने संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल से भी मुलाक़ात कर वर्तमान राजनीतिक गतिविधियों से अवगत कराया।

मौके पर झारखण्ड कांग्रेस के प्रभारी गुलाम अहमद मीर,प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, मंत्री आलमगीर आलम, मंत्री रामेश्वर उरांव, मंत्री बादल पत्रलेख भी मौजूद रहे।

Manvadhikar Media – आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म।
देश–दुनिया, ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल से जुड़ी ताज़ा और विश्वसनीय खबरें निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ आप तक पहुँचाना हमारा वादा है।

Follow Us On Social Media

Facebook

Youtube Channel