मजदूरों के हक पर डाका, मशीनों कराया जा रहा है मजदूरों का काम
शासन द्वारा ग्रामीणों को ग्राम में काम इसके लिऐ तमाम योजनाएं चलाई जाती हैं जिसके लिऐ निर्माण कार्य में मजदूरी कराई जाती हैं लेकिन फर्जी तरीके से मजदूरों के नाम मास्टर रोल पर चढ़ा कर मशीनों से काम कर मजदूरों का हक़ मारा जाता हैं एक ऐसा ही मामला सामने आया है
यह मामला यह रोड ग्राम पंचायत भेला के ग्राम अटरिया में डाली जा रही है पप्पू पाल के घर से लटूरा पाल के कुआ तक मनरेगा के तहत सुदूर सड़क मशीनों से सरपंच सचिव रोजगार सहायक डाल रहे है है और मस्टर फर्जी निकाल रहे है यह मिट्टी अटरिया के तालब से खोद कर डाल रहे है