लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में जनपद प्रयागराज में दिनांक 25.05.2024 को मतदान सम्पन्न होना है। मतदाता पंजीकरण हेतु विशेष पुनरीक्षण अभियान के अन्र्तगत निर्वाचन आयोग द्वारा विभिन्न तिथियों के माध्यम से मतदाता पंजीकरण का कार्य कराया गया है। ऐसे अर्ह मतदाता जिनकी आयु 01.04.2024 को अथवा इसके पूर्व 18 वर्ष हो चुकी है और अब तक मतदाता के रूप में पंजीकरण नहीं कराया जा सका है, उन्हें मतदाता के रूप में पंजीकरण कराये जाने एवं आगामी 25 मई 2024 को शतप्रतिशत मतदान किये जाने के दृष्टिगत मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी स्वीप प्रयागराज के निर्देशन एवं श्री पी0एन0सिंह, जि0वि0नि0/सहायक नोडल अधिकारी स्वीप की अध्यक्षता में दिनांक 04.04.2024 को विकास भवन में जनपद प्रयागराज के व्यापार मण्डल, सिविल डिफेन्स, जिला अपराध निरोधक समिति एवं टैम्पो टैक्सी यूनियन प्रयागराज के प्रतिनिधियों की बैठक सम्पन्न हुयी। मतदाता पंजीकरण एवं मतदाता जागरूकता हेतु उपस्थित सभी स्वयं सेवी संगठनों के प्रतिनिधियों से चर्चा करते हुये श्री पी0एन0सिंह, जि0वि0नि0/सहायक नोडल अधिकारी स्वीप ने कहा कि यह लोकतन्त्र का महापर्व है। हम सबको मिलकर जनपद के अर्ह एवं छूटे हुये मतदाताओं का पंजीकरण एवं मतदान तिथि को शतप्रतिशत मतदान किये जाने हेतु जागरूक करना है। चर्चा के क्रम में स्वीप योजना के अन्तर्गत पूर्व से संचालित कार्ययोजना के अतिरिक्त विशेष रूप से व्यापार मण्डल, सिविल डिफेन्स, जिला अपराध निरोधक समिति एवं टैम्पो टैक्सी यूनियन प्रयागराज द्वारा अपने-अपने स्वयं वालेन्टियर को मतदाता जागरूकता हेतु अपने-अपने क्षेत्र में जागरूकता अभियान को गति दिये जाने हेतु प्रेरित किया जाय। चर्चा में जिला विद्यालय निरीक्षक/सहायक नोडल अधिकारी स्वीप द्वारा कहा गया कि व्यापार मण्डल द्वारा अपने-अपने प्रतिष्ठानों पर मतदाता जागरूकता बैनर एवं क्रेता को दिये जाने वाले बिल के साथ मतदाता जागरूकता हैण्ड बिल दिया जाय तथा सिविल डिफेन्स एवं डी0सी0पी0सी0 द्वारा नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता अभियान संचालित कराया जाय। टैम्पो टैक्सी यूनियन द्वारा अपने संगठन के सभी वाहनों पर मतदाता जागरूकता स्लोगन/स्टीकर लगाया जाय। जागरूकता सम्बन्धी कार्यक्रम को व्हाट्सप ग्रुप पर शेयर किया जाय। कार्यक्रम का संचालन राज्य संदर्भ दाता स्वीप डाॅ0 प्रभाकर त्रिपाठी द्वारा किया गया। बैठक में श्री सुशील खरबन्दा अध्यक्ष व्यापार मण्डल, श्री रघुनाथ द्विवेदी, उपाध्यक्ष टैम्पो टैक्सी यूनियन, श्री अनिल कुमार गुप्ता चीफ वार्डेन सिविल डिफेन्स, श्री संतोष कुमार श्रीवास्तव प्रदेश सचिव/जेल विजिटर डी0सी0पी0सी0, श्री रौनक गुप्ता, सार्थी फाउण्डेसन श्री राजेन्द्र तिवारी दुकानजी स्वीप आॅइकन प्रयागराज सहित स्वीप टीम के सदस्य डाॅ0बी0एस0यादव, डाॅ0 प्रभाकर त्रिपाठी, श्री अनुपम परिहार, श्रीमती एकता शुक्ला, श्री राकेश पाण्डेय, श्री शेष नाथ सिंह, श्री देवेन्द्र सिंह, श्री विजय कुमार, श्री इरशाद अहमद आदि उपस्थित रहे। सभी संगठनों द्वारा जागरूकता हेतु निःशुल्क बैनर, स्टीकर स्लोगन आदि बनवाये जाने पर सहमति व्यक्त की गयी। जिला विद्यालय निरीक्षक/सहायक नोडल स्वीप श्री पी0एन0सिंह के द्वारा उपस्थित सभी संगठनों से कहा गया कि दिनांक 06 अप्रैल 2024 से 24 मई 2024 तक के लिये तिथिवार मतदाता जागरूकता कार्यक्रम की कार्ययोजना बनाकर उपलब्ध कराने का कष्ट करें। श्री पी0एन0सिंह0 ने यह भी कहा कि संगठनों द्वारा आयोजित किये जाने वाले बडे कार्यक्रमों में जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा भी उत्साह वर्धन किया जायेगा। स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी /नोडल अधिकारी स्वीप का संदेश आकाशवाणी एवं बिग एफ0एम0, एफ0एम0 तडका पर रिकार्ड कराया गया। भारत स्काउट गाइड में एडवान्स कोर्स कर रहे जनपद के सभी विधान सभाओं के शिक्षकों को श्री पी0एन0सिंह, जि0वि0नि0/सहायक नोडल अधिकारी स्वीप द्वारा शपथ दिलायी गयी। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को मिशन मोड में जन अभियान बनाया जा रहा है। मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशन में जनपद प्रयागराज को मतदान प्रतिशत के दृष्टिकोण से प्रदेश में प्रथम स्थान पर लाने के प्रति स्वीप टीप संकल्प बद्ध है।