शक्तिनगर(सोनभद्र)। महात्मा गाँधी काशी विद्यापीठ एनटीपीसी परिसर शक्तिनगर में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई- तृतीय के तत्वावधान में दिनांक 21 अक्टूबर 2023 को “मिशन शक्ति 4.0” जागरूकता अभियान के अन्तर्गत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस कार्यशाला में मुख्य अतिथि सह की नोट स्पीकर के रूप में प्रोफेसर संजय समाज कार्य विभाग महात्मा गाँधी काशी विद्यापीठ वाराणसी ने स्वयंसेवकों के साथ अन्त: क्रियात्मक संवाद के क्रम में सोशल जेंडर और जेंडर स्टडीज पर सहभागियों का ध्यान आकर्षित किया।
भारतीय समाज में ग्रामीण और जनजातीय जीवन में महिलाओं की सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक और सांस्कृतिक विकास के प्रयासों में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित “मिशन शक्ति 4 फेज” में जनजागृति के लिए महात्मा गाँधी काशी विद्यापीठ एनटीपीसी परिसर की योगदान की सराहना की और छात्र-छात्राओं के अनेक प्रश्नों का समाधान सुझाए।
कार्यक्रम की शुरुआत परिसर प्रभारी डाॅ प्रदीप कुमार यादव द्वारा मुख्य अतिथि प्रोफेसर संजय के स्वागत से हुआ। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई-तृतीय के कार्यक्रम अधिकारी डाॅ विनोद कुमार पाण्डेय ने सभी सहभागियों और सम्मानित अतिथियों का स्वागत किया।
कार्यक्रम का संचालन सांस्कृतिक समिति के समन्वयक डाॅ मानिक चंद पाण्डेय ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन डाॅ विनोद कुमार पाण्डेय ने किया।
इस आयोजन में डाॅ अनिल कुमार दूबे, डाॅ महेश कुमार श्रीवास्तव, मदनलाल, डाॅ मनोज कुमार गौतम, डाॅ रजनीकांत राम, डाॅ दिनेश कुमार, डाॅ निशा कुमारी, डाॅ ओमप्रकाश यादव, अभिषेक कुमार डाॅ रणबीर प्रताप सिंह, डाॅ अविनाश कुमार दुबे, गोपाल, अनीष, सपना, संध्या आदि ने सक्रिय सहभागिता निभाई।