महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे श्री रविंद्र गोयल ने ट्रैक मशीन केंद्रीय आवधिक ओवरहॉलिंग कारखाने (CPOH) का किया निरीक्षण — अभिषेक गुप्ता
आज दिनांक 10.02.2024 को महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे श्री रविंद्र गोयल ने सूबेदारगंज, प्रयागराज स्थित ट्रैक मशीन केंद्रीय आवधिक ओवरहॉलिंग कारखाने (CPOH- Central Periodical Overhauling Workshop) का निरीक्षण किया। इस अवसर पर महाप्रबंधक ने कारखाने में भारतीय रेल की ट्रैक अनुरक्षण मशीनों की अनुरक्षण प्रक्रिया को देखा। इस दौरान उन्होंने कारखाने के विभिन्न सेक्शनों और प्रक्रिया का अवलोकन किया। अपने निरीक्षण के क्रम में श्री रविंद्र गोयल ने कहा कि, ट्रैक मशीनें रेल पथ के अनुरक्षण में अतिमहत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। उन्होंने कारखाने द्वारा मेंनटेनेंस के लिए आने वाली सभी मशीनों का उचित रिकॉर्ड रखने साथ ही अनुरक्षण के उपरांत फील्ड में जाने पर भी उनके परफॉर्मेंस को मॉनीटर करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि, उनमें पीओएच के उपारांत कुछ समस्या या फेलियर आने पर उसका गहन अवलोकन एवं आंकलन किया जाए।
उन्होंने आगे कहा कि, सीपीओएच/प्रयागराज ट्रैक अनुरक्षण के क्षेत्र में एक प्रमुख संस्थान है और इसको सभी ज़ोनल रेलों के साथ नॉलेज शेयरिंग प्लेटफॉर्म के रूप में भी विकसित करना चाहिए।
इस दौरान मंडल रेल प्रबंधक, प्रयागराज श्री हिमांशु बडोनी सहित उत्तर मध्य रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।