महिला डाक्टर की हत्या के विरोध में अधिकारी कर्मचारियों ने हाथ पर काली पट्टी बांधकर किया विरोध प्रदर्शन
9 अगस्त 2024 को आर जी कर मेडिकल कॉलेज में ऑन ड्यूटी मेडिकल रेजिडेंट महिला डॉक्टर के साथ अमानवीय व्यवहार कर उनकी नृशंस हत्या कर दी गई।
- इस घटना से पूरा चिकित्सा विभाग अत्यधिक दुखी एवमअपनी सुरक्षा पर डरा हुआ एवम भयभीत हैं। इस घटना ने स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत दिन-रात कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारी की सुरक्षा पर एक बहुत बड़ा सवालिया निशान खड़ा कर दिया है। इस घटना। से समस्त अधिकारी कर्मचारियो का अपनी सुरक्षा के प्रति विश्वास अत्यधिक कम हुआ है।*.
- इस हृदय विदारक घटना के विरोध में आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ा गांव के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों ने संस्था पर स्वास्थ्य सेवाएं बंद कर पीड़िता के लिए न्याय प्रदान करने एवम घटनाएं न हो उसके लिए स्वास्थ्य संस्थायों पर उचित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा की मांग की ताकि कर्मचारी भयरहित माहौल में स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करा सके।*.
- इस घटना के विरोध स्वरूप आज शुक्रवार को सभी अधिकारी कर्मचारियों ने हाथ पर काली पट्टी बांधकर एवं मोमबत्ती जलाकर सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया एवं मृत आत्मा की शांति एवं उनके प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करने के लिए के लिए दो मिनट का मौन धारण किया
*