*महिला सुरक्षा को लेकर अस्पताल का किया निरीक्षण*कोलकाता मामले को लेकर मिले प्रशासन को दिशानिर्देशटीकमगढ़। संस्थाओं में महिला सुरक्षा को लेकर आज रात कलेक्टर अवधेश शर्मा एबं पुलिस अधीक्षक रोहित केसवानी ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान जिला अस्पताल सीएमओ डॉ अमित शुक्ला, कोतवाली प्रभारी आनंदराज सहित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।कोलकाता मामले को देखते हुए प्रदेश सरकार द्वारा समस्त जिलों को महिला सुरक्षा को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। इसी के चलते जिला अस्पताल में निरीक्षण किया गया। कलेक्टर अवधेश शर्मा ने बताया कि प्रदेश सरकार की तरफ से महिला सुरक्षा को लेकर गाइडलाइन जारी की गई है। जिसके तहत समस्त संस्थाओं में सुरक्षा संबंधी कमियों का पता लगाकर उन्हें दूर किया जाएगा। संस्थाओं में जी कमियां होंगी उनको दूर कर महिला सुरक्षा को मजबूत किया जाएगा।