माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में गड़बड़ी, असर दुनियाभर में, विमान उड़ान नहीं भर पा रहे हैं

Manindar Manish

July 20, 2024

रांची (झारखंड)। आज माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में गड़बड़ी आ गयी और इसका असर दुनियाभर में दिख रहा है। सबसे ज्यादा असर एयरपोर्ट और बैंकों में दिखाई दे रहा है। दुनिया के कई बैंकों में लंबी लाइन लग गई है। सर्वर डाउन होने में एयरपोर्ट से विमान उड़ान नहीं भर पा रहे हैं। भारत में भी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

इंडिगो, अकासा एयर, एयर इंडिया एक्सप्रेस और स्पाइसजेट समेत कई एयरलाइनों ने कहा है कि वे सभी तकनीकी गड़बड़ियों का सामना कर रही हैं, जिससे टिकट बुकिंग और वेब चेक-इन जैसी सेवाएं प्रभावित हो रही हैं।