माघ मेले में उमड़ पड़ा हुजूम,आला अफसर भ्रमण सीन — अभिषेक गुप्ता, प्रयागराज मंडल
आज दिनांक 18.02.2024 को रविवार के अवकाश व खिलखिलाती धूप के बीच तम्बुओं की नगरी तीर्थराज प्रयाग मे भारी संख्या मे लोग संगम स्नान व लेटे हनुमान जी के दर्शन-पूजन हेतु आये। श्रद्धालुओं ने संगम की धारा में डुबकी लगाकर हनुमान जी का दर्शन-पूजन किया। मेला क्षेत्र में ऐसा हुजूम उमड़ा की मुख्य स्नान पर्व फीके पड़ गए,माघ मेला के आने जाने वाले प्रमुख मार्गों व महत्वपूर्ण स्थानों पर भीड़ ही भीड़ व चारों तरफ जनसमूह दिखाई पड़ रहा था। संगम नोज, मेले मे लगी प्रदर्शनियों तथा झूलों को लेकर स्नानार्थियों/ सैलानियों मे काफी उत्साह देखने को पाया गया। स्नानार्थियों/श्रद्धालुओं को उनके वाहन के साथ मेला क्षेत्र मे आने हेतु माघ मेला पुलिस द्वारा निकटस्थ पार्किंग हेतु अनुमन्य किया गया। संगम पार्किंग स्थल,महावीर पार्किंग स्थल,हेलीपैड पार्किंग स्थल वाहनों से भर जाने पर परेड में काली सड़क के दाहिने-बाएं बने पार्किंग स्थल व गल्ला मंडी पार्किंग स्थल पर वाहन पार्क कराये गये।
मेला क्षेत्र के सभी थाना प्रभारी प्रमुख मार्गों, संवेदनशील स्थलों व चौराहों पर संदिग्ध व्यक्तियों/ वाहनों की निरन्तर चेकिंग करते रहे। मेला क्षेत्र मे भारी भीड़ को देखते हुए ड्यूटी पर तैनात पुलिस के जवानों द्वारा विशेष सतर्कता बरती गयी। पुलिस उप महानिरीक्षक माघ मेला *डॉ0 राजीव नारायण मिश्र* IPS व सभी अधिकारीगण मय हमराह मेला क्षेत्र में निरन्तर भ्रमण करते रहे व स्नानार्थियों/ श्रद्धालुओं का कुशलक्षेम लेते रहे।