मानवाधिकार मीडिया से संवाददाता दिनेश कुमार की रिपोर्ट।
![](https://manvadhikarmedia.in/wp-content/uploads/2024/03/IMG-20240312-WA0255-1024x577.jpg)
मा0 मुख्यमंत्री उ0प्र0 के दिनांक 13.03.2024 को जनपद उन्नाव में प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुए श्री अमरेन्द्र कुमार सेंगर अपर पुलिस महानिदेशक महोदय लखनऊ जोन लखनऊ, श्री तरूण गॉबा पुलिस महानिरीक्षक महोदय लखनऊ परिक्षेत्र लखनऊ द्वारा जवाहर नवोदय विद्यालय काली मिट्टी में ड्यूटी में लगे सभी राजपत्रित/अराजपत्रित अधिकारी/कर्मचारीगण आवश्यक दिशा निर्देश देकर ब्रीफ किया गया। ब्रीफिंग में श्री गौरांग राठी जिलाधिकारी महोदय उन्नाव व श्री सिद्धार्थ शंकर मीना पुलिस अधीक्षक महोदय उन्नाव सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।