Latest News
शतरंज: आर प्रग्गनानंद ने रचा इतिहास, कैंडिडेट्स 2026 के लिए अर्हता प्राप्त करने वाले पहले भारतीय बनेलोकसभा में वंदे मातरम पर बहस: पीएम मोदी के नेहरू पर हमले पर कांग्रेस का पलटवार; 3 प्रश्न प्रस्तुत करता है | भारत समाचारकौन हैं इलियास गॉर्डन फ़ार्ले? फ़्लोरिडा के शिक्षक पर Google Docs पर छात्र को तैयार करने, यौन उत्पीड़न का आरोपगोवा हादसा: क्लब को आग की मंजूरी नहीं, बिल्डिंग नियमों का भी उल्लंघन भारत समाचारडीजीसीए ने इंडिगो के सीईओ और सीओओ को नोटिस का जवाब देने के लिए एक बार की मोहलत दीडब्ल्यूटीसी 2025-27: एशेज में 2-0 की बढ़त के बाद ऑस्ट्रेलिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में शीर्ष पर; भारत कहाँ हैं? , क्रिकेट समाचारएक शोले गीत, संगीत, नृत्य: गोवा नाइट क्लब फुल पार्टी मोड में, फिर घातक आग से 25 की मौत | गोवा समाचार‘यह वास्तव में अफ़सोस की बात है’: विवादास्पद ‘ग्रोवेल’ टिप्पणी के बाद दक्षिण अफ़्रीका के कोच शुकरी कॉनराड ने गलती स्वीकार की | क्रिकेट समाचारएक परिवार के लिए खुशी, दूसरे के लिए पीड़ा: सुनाली वापस, चचेरी बहन स्वीटी अभी भी बांग्लादेश में फंसी है | भारत समाचारफ़ाइल पिंग-पोंग ने जम्मू-कश्मीर सिविल सेवा परीक्षा पर उमर-एलजी विवाद को ट्रिगर किया | भारत समाचारआईवीएफ 10 में से 9 जोड़ों को विनाशकारी कर्ज में धकेल देता है; अध्ययन में पीएम-जेएवाई कवर 81,332 रुपये प्रति चक्र की सिफारिश की गई है | भारत समाचारक्यों दोबारा इस्तेमाल किए गए तेल में तला हुआ खाना आपको कैंसर के खतरे में डाल सकता है?निलंबित टीएमसी विधायक हुमायूं कबीर ने ‘बाबरी मस्जिद’ की आधारशिला रखी।‘पागल’: ईयू द्वारा एक्स पर लगाए गए 140 मिलियन डॉलर के जुर्माने पर एलन मस्क की क्या प्रतिक्रिया थी और प्लेटफॉर्म पर जुर्माना क्यों लगाया गयाइंडिगो की अव्यवस्था के कारण सरकार को सुरक्षा नियम वापस लेने पर मजबूर होना पड़ा।

राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह के द्वारा 06 सड़कों का शिलान्यास व 01 हाईटेक नर्सरी का किया गया लोकार्पण

Published on: 29-08-2024

-किसान भाई कृषि क्षेत्र में नए प्रयोगो व आधुनिक तरीकों को अपनाकर अपनी उत्पादकता व आय को बढ़ा सकते है

-केन्द्र व प्रदेश सरकार विकास कार्यों के लिए प्रतिबद्ध-दिनेश प्रताप 

प्रयागराज। राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात, उ0प्र0 शासन श्री दिनेश प्रताप सिंह के द्वारा गुरूवार को छत्रपति शिवाजी डिग्री कालेज, सहसों फूलपुर में एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजनान्तर्गत कृषक संगोष्ठी एवं सड़कों का शिलान्यास, कृषकों को स्वीकृति पत्र/बीज/पौध वितरण कार्यक्रम का दीप प्रज्जवलन कर शुभारम्भ किया।

इस अवसर पर मा0 मंत्री जी ने लोगो को अपने हाथों से पौध का वितरण किया। मा0 मंत्री जी ने लगभग 211 लाख रू0 की लागत से मण्डी समिति के द्वारा बनायी जाने वाली 06 सड़कों का शिलान्यास व 1.09 करोड़ रूपये की लागत से उद्यान विभाग के द्वारा बनायी गयी 01 हाईटेक नर्सरी का लोकार्पण किया।

इस अवसर पर उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते हुए मा0 मंत्री जी ने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी ने एक पेड़ मां के नाम लगाने का आह्वाहन किया था। उन्होंने कहा कि वृक्ष का हमारे जीवन में बहुत महत्व है। कार्यक्रम में उपस्थित लोगो से कहा कि आज आप लोग जो पेड़ यहां से लेकर जायेंगे, उन पेड़ों की देखभाल अपने पुत्रों के जैसे ही करेंगे, जिससे वे पेड़ बड़े होकर आपकी सेवा कर सके, ऐसा मेरा आपसे आग्रह है।

 मंत्री ने कहा कि गांव से मण्डी तक सड़क के निर्माण एवं मरम्मत से किसान भाईयों को बहुत ही सुविधा मिली है। मा0 मंत्री जी ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश की सरकार विकास कार्यों के लिए प्रतिबद्ध है। कहा कि मण्डी से सम्बंधित जिन सड़कों को बनाने व मरम्मत कराने से सम्बंधित प्रस्ताव प्राप्त होंगे, उस पर तत्काल कार्यवाही की जायेगी। मा0 मंत्री जी ने कहा कि फूलपुर की सब्जी व कृषि उत्पाद दुनिया के बाजारों तक पहुंचे, इसके प्रयास भी किए जा रहे है।

 दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि किसान भाई कृषि क्षेत्र में नए प्रयोगो व आधुनिक तरीकों को अपनाकर अपनी उत्पादकता व आय को बढ़ा सकते है। उद्यान विभाग आपको खेती की नई-नई तकनीक बताने के साथ ही हर तरह से सहयोग प्रदान करेगा। मा0 मंत्री जी ने कहा कि कौशाम्बी का अमरूद हो या मलीहाबाद का आम, आज इनकी मांग विदेशों तक है और प्रदेश सरकार उत्पादों के निर्यात को सरल बनाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है।

उन्होंने किसानों को व्यावसायिक खेती करने व अपने फसलों की अच्छी उपज को दुनिया के बाजारों तक पहुंचाने के लिए लगातार प्रयास करने के लिए कहा है। कहा कि आप लोग फूलों की खेती को प्राथमिकता दे, क्योंकि प्रदेश में फूलों की खेती बहुत कम होती है और आज भी दूसरे राज्यों से बड़े पैमाने पर फूलों को मंगाया जाता है।

 मंत्री ने कहा कि कृषि प्रसंस्करण ईकाईयों की स्थापना के लिए सरकार आपको सब्सिडी की भी व्यवस्था दे रही है। अतः आप लोग कृषि क्षेत्र में प्रसंस्करण ईकाईयां भी लगाये व योजना का लाभ ले ।  

 सांसद फूलपुर प्रवीण पटेल ने अपने सम्बोधन में कहा कि फूलपुर क्षेत्र में ज्यादतर लोग कृषि क्षेत्र से जुड़े हुए है, यहां के लोग अपनी आय बढ़ाने के साथ ही काम करना चाहते है। यहां पर काफी संख्या में महिलाएं स्वयं सहायता समूह से जुडी हुई है। उन्होंने मंत्री जी से स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को अपने विभाग से काम दिलाये जाने के लिए कहा है, जिससे कि ये महिलाएं स्वावलम्बी बन सके।

इस अवसर पर मा0 विधान परिषद सदस्य श्री सुरेन्द्र चौधरी ने कहा कि किसान अन्नदाता है और हमारी केन्द्र व प्रदेश सरकार किसानों के उत्थान व उनकी आय बढ़ाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है।

     इस अवसर पूर्व विधायक प्रभाशंकर पाण्डेय, गंगापार जिलाध्यक्ष भाजपा श्रीमती कविता पटेल व अन्य मा0 जनप्रतिनिधिगणों के अलावा उद्यान विभाग के उप निदेशक, जिला उद्यान अधिकारी श्री नरेश उत्तम, अन्य अधिकारीगण, मण्डी विभाग के अधिकारीगणों के साथ ही अन्य लोग उपस्थित रहे।

Manvadhikar Media – आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म।
देश–दुनिया, ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल से जुड़ी ताज़ा और विश्वसनीय खबरें निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ आप तक पहुँचाना हमारा वादा है।

Follow Us On Social Media

Facebook

Youtube Channel