Latest News

मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन भोगनाडीह, साहेबगंज में अबुआ आवास योजना अंतर्गत स्वीकृति पत्र वितरण समारोह में शामिल हुए

Follow

Published on: 25-02-2024

आदिवासियों के सरना स्थल की तरह, यहां के मूलवासियों के भी धार्मिक स्थल का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। सभी समुदाय के लिए यह कार्य होगा : मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन

मुख्यमंत्री भोगनाडीह, साहेबगंज में अबुआ आवास योजना अंतर्गत स्वीकृति पत्र वितरण समारोह में शामिल हुए। साहेबगंज के 7,911, गोड्डा के 6,649 एवं पाकुड़ के 9,972 परिवार को स्वीकृति पत्र दिया गया। कुल 24,532 परिवार योजना से आच्छादित हुए। प्रथम किस्त के रूप में ₹72 करोड़ से अधिक लाभुकों के खाते में DBT के माध्यम से हस्तांतरण हुआ।

मुख्यमंत्री ने कहा गरीबों के लिए आवास आवंटित करने का आग्रह हमने केंद्र सरकार से किया। लेकिन केंद्र सरकार ने इस आग्रह को अस्वीकार करते हुए आवास आवंटित नहीं किया।

इसके उपरांत राज्य सरकार ने गरीबों के लिए 20 लाख पक्का आवास निर्माण का निर्णय लिया, जिसमें हम लगातार आगे बढ़ रहें हैं। 2019 से पूर्व 5 हजार प्राइमरी स्कूल को बंद कर दिया गया। लेकिन आपकी सरकार ने छात्रवृत्ति की राशि 2 से 3 गुना बढ़ा दी, गरीब के बच्चों को विदेश में उच्च शिक्षा का अवसर मिला, सरकारी स्कूल के बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के उदेश्य से उत्कृष्ट विद्यालय का शुभारंभ हुआ।

बच्चे पढ़ाई करें। इंजीनियर बनें, अधिवक्ता बनें या फिर अन्य विषय में बच्चों को उच्च शिक्षा प्राप्त करनी हो। वे उस ओर आगे बढ़े। सरकार उनके साथ है। उन्हें गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ देते हुए ₹15 लाख तक उच्च शिक्षा के लिए दिया जाएगा।

Manvadhikar Media – आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म।
देश–दुनिया, ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल से जुड़ी ताज़ा और विश्वसनीय खबरें निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ आप तक पहुँचाना हमारा वादा है।

Follow Us On Social Media

Facebook

Youtube Channel