रांची (झारखंड)। मुख्यमंत्री श्री चम्पाई सोरेन से आज नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो ऑफ़ इंडिया -पूर्वी क्षेत्र के डिप्टी डायरेक्टर जेनरल श्री हितेश गोदारा ने मुलाकात की। उन्होंने मादक पदार्थ के अवैध कारोबार तथा अफीम की खेती को नष्ट करने के लिए की जा रही कार्रवाई से संबंधित जानकारी मुख्यमंत्री को दी।
उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा कि इस दिशा में राज्य सरकार की ओर से पूरा सहयोग मिल रहा है। हमारा प्रयास मादक पदार्थों की तस्करी, और कारोबार को रोकने के साथ अफीम आदि के उत्पादन को हर हाल में नष्ट करना है।
इस अवसर पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ऑफ़ इंडिया -झारखंड- बिहार के जोनल डायरेक्टर श्री अभिषेक आनंद और रांची एनसीबी के सुपरिंटेंडेंट श्री एस शारिक उमर मौजूद थे।