कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश भी दिए
रांची (झारखंड)। मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन से आज झारखंड मंत्रालय में प्रधान सचिव, स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग श्री अजय कुमार सिंह ने मुलाकात कर राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) रांची के पुनर्विकास एवं विस्तार (REDEVELOPMENT AND AUGMENTATION OF RIMS RANCHI) से संबंधित प्रस्तावित कार्य योजना से मुख्यमंत्री को अवगत कराया।
मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन एवं प्रधान सचिव श्री अजय कुमार सिंह के बीच राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स के नए SITE DEVELOPMENT & REDEVELOPMENT PROPOSAL के तहत RENOVATION OF OLD OPD, IPD & ACADEMIC BLOCK, NEW RESIDENCE BUNGALOWS FOR DIRECTOR, MS, ADDL. DIRECTOR & DEAN, NEW FORENSIC MEDICINE DEPT. BUILDING, CONSTRUCTION OF NEW OPD BLOCK, COVERED PATHWAYS, DRAINAGE SUPPLY, BOUNDARY WALL & GATES, ELECTRICAL WORK, PROPOSED WORKS, ROAD DEVELOPEMENT इत्यादि पर विस्तृत चर्चा हुई।
मुख्यमंत्री ने कार्य योजना की बिंदुवार जानकारी लेते हुए विभागीय प्रधान सचिव को कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश भी दिए। इस मौके पर मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव श्री अविनाश कुमार उपस्थित थे।