मुरली मनोहर मंदिर में श्री गणपति जी की अदभुद झांकी लगी है

सद्दीक खान

September 24, 2023

झाँसी- महानगर के बड़ा बाज़ार स्थित प्राचीन देवालय श्री मुरली मनोहर मंदिर में श्री गणपति जी की अदभुद झांकी लगी है, जिसके मुख्य आकर्षण रावण का दरबार, G 20 सम्मेलन, किला, रानी लक्ष्मीबाई पार्क, सर्कस, महल, भवन, न्यायालय, अस्पताल, बेकरी, वस्त्रालय, व्यायाम शाला, डाकघर आदि हैं।
आप सभी सपरिवार आकर दर्शन कर पुण्य लाभ कमाएं।

मुरली मनोहर मंदिर में श्री गणपति जी की अदभुद झांकी लगी है