*मुस्लिम समाज ने निभाया अपना वादा ताजिया की लंबाई कम आपसी सौहार्द और आपसी तालमेल की लोगो ने की सराहना*टीकमगढ़ नगर का बदला इतिहास बीते माह ताजिया निकलते समय जो बिजली की कटौती हुईं थीं जिससे सभी समुदाय के लोगों को परेशानी हुईं थीं जिसके विभिन्न निर्णय लिऐ गए थे जिसका धार्मिक समुदाय के लोगों ने सहयोग का वादा किया था जिसके चलते इस बार ताजिया की लंबाई सीमित रही जिससे बिजली कटौती नहीं हुईं जिसकी नगर वासियों ने मुस्लिम समुदाय की सराहना की उनके द्वारा लोगों की भावनाओ को समझा और यह फ़ैसला लिया और तजिए की लंबाई सीमित कीबड़े ही शांतिपूर्ण तरीके से निकले ताजिए,शहर के लोगों को नहीं हुई समस्या,जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन की पहल की हुई सराहना दरअसल टीकमगढ़ में ताजिए निकलने के दौरान लाइट की भारी समस्या होती थी जिससे निपटने के लिए पुलिस प्रशासन जिला प्रशासन ने एक पहल चलाई। जिसके चलते लाइट की सप्लाई भी बंद नहीं हुई और त्योहार में जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन विद्युत विभाग के कर्मचारियों की सराहना की टीकमगढ़ में ताजिए निकलने के दौरान अक्सर लाइट की समस्या से लोग परेशान होते थे। लोगों का कहना है की जीवन में ऐसा पहली बार देखा कि पूरे शहर की बिजली है और ताज़िए भी निकल रहे.सराहनीय कार्य. ताज़िया कमेटी, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और बिजली विभाग बधाई के पात्र. बड़ी ही अच्छी व्यवस्था बनाई. कलेक्टर, अवधेश शर्मा जीपुलिस कप्तान, रोहित काशवानी जीएसडीएम, संजय दुबे जीबिजली विभाग, नवीन कुमार, शुभम त्यागी, आशुतोष रावत एसडीओपी, राहुल कटरे,थाना प्रभारी, आनंद राज सहित जिस-जिस ने ये व्यवस्था बनाई सभी का दिल से धन्यवाद दिया