मृतक परिजनों ने लगाएं प्रताड़ना के आरोप, एसपी से लगाई गुहार

Mohd Faiz

May 30, 2024

मृतक परिजनों ने लगाएं प्रताड़ना के आरोप, एसपी से लगाई गुहार

मृतक के परिजनो ने आज एसपी टीकमगढ़ से न्याय की गुहार लगाई है बताया गया है कि प्रभू यादव निवासी ग्राम घाट खिरिया माधव यादव निवासी ग्राम सुकाळी तहसील महरौनी एवं सुरेन्द्र यादव निवासी ग्राम तिदारी व एक अन्य के द्वारा जबरन भूमि खसरा नं. 494/3 स्थित ग्राम चरपुचां की श्रीराम गोपाल तनय भागीरथ से रजिस्ट्री न करने खेत से जबरन पकड़कर उसे पकड़ कर जामुन के पेड पर टांग कर लटका फासी लगाकर कृत्य कारित करने की बात कही है साथ ही बताया है कि
आवेदक का भाई ब्रजभान निवासी ग्राम चरपुवा थाना कोतवाली जिला टीकमगढ़ का रहने वाला है उसके हिस्से की भूनि खसरा न. 494 (S) रकवा 0.567 की भूमि की जबरन रजिस्ट्री कराने हेतु सोमवार को टीकमगढ़ लेकर आये व दिन भर उसे पकड़े रहे सोमवार को कुण्डेश्वर में उनके भाई की मारपीट की तथा टीकमगढ़ आकर बाबूलाल यादव रजिस्ट्री लेखक के समक्ष ले गये तथा दिनांक 27/05/2024 को 16.49 पर जमीन की रजिस्ट्री हेतु कागज निकलवाये तथा बाबूलाल रजिस्ट्री लेखक द्वारा रजिस्ट्री लेख की तो स्लोंड नहीं कट सका दुसरे दिन मंगलवार सुबह 08 बजे उसके घर पर उक्त चारो व्यक्ति आये तो उसकी भाभी शीला से बोले कि रामगोपाल कहाँ है तब भाभी ने पूछा कि क्या काम है तब चारों बोले कि कल कि रजिस्ट्री पर हस्ताक्षर होना है तो भाभी बोली कि किस बात की रजिस्ट्री चारो द्वारा गाली गलौज की और कहा की रजिस्ट्री नहीं की तो पेड पर उल्टा टांग देंगे घर के व्यक्ति उक्त धमकी से भयभीत हो गये और रामगोपाल की दूडने टीकमगढ़ तहसील आये इसी बीच चारों व्यक्ति ने रामगोपाल को रजिस्ट्री हेतु
टीकमगढ़ चलने को बोला तो रामगोपाल ने मना कर दिया तो चारों ने उसे पकडकर मारते हुये उसके पिता भागीरथ के कुआ पर ले जाकर जामुन के पेड पर फॉसी लगा दी घर वालो ने फोन किया तो फोन नहीं लगा सिर्फ घंटी बज रही थी और रामगोपाल मर चुका था तब हम लोगों ने उसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस ने लाश को कब्जे में लिया।
मांग कि उक्त चारो व्यक्तियों ने रामगोपाल को जान से मार डाला है और रजिस्ट्री न करने पर चारो ने उक्त कृत्य किया है उन चारों पर प्रकरण पजीबद्ध कर उचित कार्यवाही की जाए, इस पर मृतक के परिजनों को पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी ने दिया जांच का भरोसा