बृजमनगंज विकास खंड के ग्राम पंचायत सौरहा के टोला पिपरहना में स्थित मुर्गी फार्म के आस पास मृत मुर्गियों व अवशेषों के फेंके जाने से जाने से ग्रामीण परेशान है।
ग्रामीणों ने मुर्गी फार्म संचालक द्वारा नियमो की अनदेखी का आरोप लगाते हुए बताया कि मृत मुर्गियों व अवशेषों को आस पास खेतों में फेंक दिया जाता है जबकि मृत मुर्गी या अवशेष को जमीन में दबाने का नियम है लेकिन संचालक द्वारा नियमो का पालन नहीं किया जाता है। मुर्गी फार्म से उठने वाले दुर्गंध से प्रदूषण फैलने के साथ ही ग्रामीणों को बीमारी फैलने का भय बना हुआ है। ग्रामीण राहुल यादव, राजदेव विश्वकर्मा, मदन यादव, टांसू कन्नौजिया, शिवबुझरात यादव, बबलू प्रजापति, अवतार यादव सहित अन्य ने गंदगी व प्रदूषण से निजात दिलाने की मांग की।