मेरे राम सत्संग संवाद को लेकर बैठकराजेंद्र पार्क में आयोजित किया जाएगा तीन दिवसीय कार्यक्रमटीकमगढ़ . जिला अस्पताल के पास निजी होटल में मेरे राम सत्संग संवाद को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की गई है। बैठक की अध्यक्षता पूर्व मंत्री राहुल सिंह लोधी, विधायक यादवेंद्र सिंह बुंदेला और अनिल बडकुल द्वारा की गई है। शुक्रवार की शाम मेरे राम संवाद कार्यक्रम में आचार्य विराग सागर के शिष्य बाल ब्रम्ह रूपी संत हरिवंश लोक आश्रम के ब्रम्ह ऋषि शामिल होंंगे। कार्यक्रम का शुभारंभ ब्रम्ह ऋषि द्वारा १९ सितंबर को किया जाएगा। यह कार्यक्रम १९ सितंबर, २० सितंबर और २१ सितंबर को आयोजित किया जाएगा। दोपहर १२ बजे से १:३० बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम और शाम ४ बजे तक मेरे राम सत्संग संवाद आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम राजेंद्र पार्क मानस मंच पर आयोजित किया जाएगा। जिसकी तैयारियों की जिम्मेदारी सभी को सौंपी गई है। इस कार्यक्रम में अभिषेक जैन, डॉ. पीएल विश्वकर्मा, सूर्य प्रकाश मिश्रा, नरेंद्र जैन, पप्पू कारी, हरिराम, रमन पस्तौर, सुधीर बजाज, अनूप नायक, चक्रेश, अरविंद्र यादव, सुरेंद्र यादव, सत्येंद्र, राजू यादव, राहुल तिवारी, शैलेंद्र यादव, मनोज जैन, राजा यादव, आनंद निगम, नील महाराज, भूरे जैन के साथ अन्य लोग शामिल रहेेे है।