Latest News
शतरंज | आर प्रग्गनानंद ने रचा इतिहास, कैंडिडेट्स 2026 के लिए अर्हता प्राप्त करने वाले पहले भारतीय बने | शतरंज समाचारलोकसभा में वंदे मातरम पर बहस: पीएम मोदी के नेहरू पर हमले पर कांग्रेस का पलटवार; 3 प्रश्न प्रस्तुत करता है | भारत समाचारकौन हैं इलियास गॉर्डन फ़ार्ले? फ़्लोरिडा के शिक्षक पर Google Docs पर छात्र को तैयार करने, यौन उत्पीड़न का आरोपगोवा हादसा: क्लब को आग की मंजूरी नहीं, बिल्डिंग नियमों का भी उल्लंघन भारत समाचारडीजीसीए ने इंडिगो के सीईओ और सीओओ को नोटिस का जवाब देने के लिए एक बार की मोहलत दीडब्ल्यूटीसी 2025-27: एशेज में 2-0 की बढ़त के बाद ऑस्ट्रेलिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में शीर्ष पर; भारत कहाँ हैं? , क्रिकेट समाचारएक शोले गीत, संगीत, नृत्य: गोवा नाइट क्लब फुल पार्टी मोड में, फिर घातक आग से 25 की मौत | गोवा समाचार‘यह वास्तव में अफ़सोस की बात है’: विवादास्पद ‘ग्रोवेल’ टिप्पणी के बाद दक्षिण अफ़्रीका के कोच शुकरी कॉनराड ने गलती स्वीकार की | क्रिकेट समाचारएक परिवार के लिए खुशी, दूसरे के लिए पीड़ा: सुनाली वापस, चचेरी बहन स्वीटी अभी भी बांग्लादेश में फंसी है | भारत समाचारफ़ाइल पिंग-पोंग ने जम्मू-कश्मीर सिविल सेवा परीक्षा पर उमर-एलजी विवाद को ट्रिगर किया | भारत समाचारआईवीएफ 10 में से 9 जोड़ों को विनाशकारी कर्ज में धकेल देता है; अध्ययन में पीएम-जेएवाई कवर 81,332 रुपये प्रति चक्र की सिफारिश की गई है | भारत समाचारक्यों दोबारा इस्तेमाल किए गए तेल में तला हुआ खाना आपको कैंसर के खतरे में डाल सकता है?निलंबित टीएमसी विधायक हुमायूं कबीर ने ‘बाबरी मस्जिद’ की आधारशिला रखी।‘पागल’: ईयू द्वारा एक्स पर लगाए गए 140 मिलियन डॉलर के जुर्माने पर एलन मस्क की क्या प्रतिक्रिया थी और प्लेटफॉर्म पर जुर्माना क्यों लगाया गयाइंडिगो की अव्यवस्था के कारण सरकार को सुरक्षा नियम वापस लेने पर मजबूर होना पड़ा।

मोटे अनाज(श्री अन्न) का प्रयोग करे किसान:जिलाधिकारी!

Published on: 22-09-2023

*शमसुलहक खान की रिपोर्ट*

*मोटे अनाज(श्री अन्न) का प्रयोग करे किसान:जिलाधिकारी!*

बस्ती आज दिनांक 22.9.2023 को अंतर्राष्ट्रीय मिलेट वर्ष 2023-24 के तहत उत्तर प्रदेश मिलेट्स पुनरुद्धार कार्यक्रम के अंतर्गत स्कूल करिकुलम के माध्यम से अध्यापकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण के अवसर पर  जिलाधिकारी- बस्ती श्री आद्रां वामसी आई.ए.एस. एवं मुख्य विकास अधिकारी श्री जयदेव सी.एस. ,आई.ए.एस. बस्ती ने नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विष्वविद्यालय ,कुमारगंज ,अयोध्या द्वारा संचालित कृषि विज्ञान केंद्र बस्ती पर स्थित नाना जी देषमुख सभागार मे दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का षुभारंभ किया।
जिलाधिकारी महोदय ने केन्द्र के वैज्ञानिकों को निर्देषित किया कि केन्द्र पर वर्श भर विभिन्न प्रजाति के मोटे अनाजों जैसे सांवा ,कोदो मडुवा,ज्वार आदि का उत्पादन करने हेतु प्रषिक्षण व प्रर्दषन कराने पर बल दिया जिससे बेरोजगार नवयुवक स्वरोजगार के रूप में इसे अपनाकर स्वास्थ्य वृद्वि व आय अर्जित कर सकें। जिलाधिकारी महोदय ने बताया कि परंपरागत फसलों के अपेक्षा मोटे अनाजों में पोषक तत्व ज्यादा होते हैं।  
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी महोदय ने मोटे अनाज की खेती को जनपद में बढावा देने हेतु वैज्ञानिकों को कार्ययोजना बनाकर किसानों को मिलेट क्राप की तकनीक पर प्रषिक्षण व प्रर्दषन आयोजित करे।ं उन्होंने भारतीय कृशि अनुसंधान संस्थान,नई दिल्ली के सहयोग से संचालित काला नमक धान की विभिन्न प्रजातियों के ट्रायल, पाली हाउस, नेट हाउस, मातृवृक्ष फल पौधशाला ,जगरी यूनिट कंापलेक्स, बकरी पालन, मुर्गी पालन एवं जैविक उत्पादन इकाई (वर्मी कंपोस्ट एवं अजोला यूनिट) का अवलोकन किया व उन्होंने नेट हाउस व फलवृक्ष मातृ पौधषाला में लगी हुई आम,चीकू,षरीफा,सेब,अंजीर,नीबूं,आवला, कटहल,लीची,पपीता आदि की बिभिन्न किस्मों को देखकर प्रसन्नता व्यक्त की तथा निर्देशित किया कि इनकी  अधिक से अधिक पौध तैयार कर अध्यापकों के माध्यम से किसानों में पहुचाएं ।
जिलाधिकारी महोदय ने भ्रमण किया और इस केन्द्र द्वारा किसानो के हित में किए जा रहे कार्यो की सराहना की। महोदय ने इण्डो इजराइल फल उत्कृश्टता केन्द्र का भी भ्रमण किया।
केन्द्र के अध्यक्ष डा. एस. एन. सिंह ने अपने सबोधंन मे कहा कि पाली हाउस में बेमौसमी सब्जियों की पौध उपलब्ध हैं। उपनिदेषक कृशि श्री अनिल कुमार ने मोटे अनाजो की महत्ता पर बल दिया ।
केंद्र के वरिश्ठ वैज्ञानिक डा.डी.के.श्रीवास्तव ने जिलाधिकारी महोदय को अवगत कराया कि केन्द्र द्वारा जिले की गौषालाओं को निःषुल्क नैपियर घास वितरित की जा रही है व किसानों तक कृषि तकनीकों के पहुंचाने हेतु प्रगतिशील कृषकों का एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है, जिस पर आवश्यक सलाहकारी सेवाएं समय-समय पर दी जा रहीं हैं। कार्यक्रम का संचाालन डॉ. बी.बी सिंह  ने किया । उपनिदेषक कृशि श्री अनिल कुमार ,जिला कृशि अधिकारी मनीश कुमार सिंह ,केन्द्र के वैज्ञानिक डॉ.प्रेम शंकर, डॉ. बी.बी सिंह ,हरिओम मिश्र ने प्रषिक्षणार्थियाके को तकनीकी जानकारी दी।

Manvadhikar Media – आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म।
देश–दुनिया, ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल से जुड़ी ताज़ा और विश्वसनीय खबरें निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ आप तक पहुँचाना हमारा वादा है।

Follow Us On Social Media

Facebook

Youtube Channel