Latest News
सालों बाद उखड़ी सड़क पर इंटरलांकिंग व नाली निर्माण कार्य होने पर जनता ने ली चैन की सांस0xe3790bd90x7913ad640x71c83e0bगाजीपुर के गहमर थानाध्यक्ष और सैदपुर कोतवाल निलंबित तेहरे हत्याकांड के बाद दो सिपाही भी निलंबित, गहमर कोतवाल लाइन हाजिरगाजीपुर गहमर: पुरानी रंजिश में खूनी संघर्ष, तीन युवकों की मौत का आरोप, एक का शव बरामदमाँ शिक्षा समिति(NGO)एक सामाजिक संस्था व माँ इंस्टीट्यूट ऑफ कम्प्यूटर टेक्नोलॉजी द्वारा अनुसूचित जातियों के लिए फ्री रजिस्ट्रेशन शुल्क में 10% छूटयूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने स्वर्ण पदक विजेता छात्र को किया सम्मानित,विद्यालय में लगाया वॉटर कूलर एवं वाटर फिल्टरसादात : मंडल स्तर पर माहपुर के बच्चों ने रोशन किया नाम, वाराणसी विजेता व गाजीपुर उपविजेता, मानव पिरामिड देख लोग स्तब्धजमानियां : पुलिस व एएनटीएफ टीम को बड़ी सफलता, 85 लाख रूपए कीमत की हेरोईन संग शातिर तस्कर गिरफ्तारखानपुर : साई की तकिया के उमा पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय एनुअल स्पोर्ट मीट का सीओ ने किया शुभारंभपत्रकार प्रेस परिषद गाजीपुर ,बैठक का आयोजन 28 दिसम्बर 2025को किया गयारायबरेली में चौहान गुट का 6 दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, 750 से अधिक मरीजों को मिला लाभलोधवारी गांव में मिशन शक्ति कार्यक्रम सफल, कमला फाउंडेशन की अध्यक्ष पूनम सिंह की पहल सराही गई

मोदी युग में राष्ट्रवाद की प्रखर ज्योति जल रही है (गणेश केसरवानी)

Published on: 04-09-2023

मोदी युग में राष्ट्रवाद की प्रखर ज्योति जल रही है (गणेश केसरवानी)

8 सितंबर से 13 सितंबर तक वार्ड स्तर पर भाजपा चलाएगी मेरी माटी मेरा देश अभियान

3 सितंबर प्रयागराज, भारतीय जनता पार्टी प्रयागराज महानगर की बैठक मेरी माटी मेरा देश अभियान को लेकर सिविल लाइन कार्यालय में आयोजित की गई इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा महानगर अध्यक्ष एवं महापौर गणेश केसरवानी ने कहा कि मेरी माटी मेरा देश अभियान हर देशवासियों को अपने वतन की मिट्टी के प्रति कर्तव्य निभाने को प्रेरित करेगा उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी स्वर्णिम युग में राष्ट्रवाद की प्रखर ज्योति जल रही है जिसकी रोशनी पूरी दुनिया को वसुधैव कुटुंबकम, सर्वे भवंतु सुखिना ,सर्वधर्म समभाव, सत्य और अहिंसा के रूप में प्रकाशित हो रही है जिसे कुछ राष्ट्रद्रोही ताकते मिटाना चाहती है और हमें इसे मिटने नहीं देना है इस संकल्प के साथ आगामी चुनाव में हमें लड़ाई लड़नी होगी
मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने जानकारी दी कि भारतीय जनता पार्टी के द्वारा 8 सितंबर से लेकर 13 सितंबर तक वार्ड स्तर पर मेरा माटी मेरा देश अभियान चलाया जाएगा जिसके अंतर्गत प्रत्येक वार्ड की हर घर से एक चुटकी चावल संग्रहित किया जाएगा और उसे एक कलश में भरा जाएगा और प्रत्येक वार्ड में 75 पौधे लगाकर अमृत वाटिका बनाया जाएगा और वार्ड के क्षेत्र में आने वाले किसी एक सरकारी विद्यालय में प्रधानमंत्री जी के संदेश का शिला फलक विद्यालय की दीवार पर लगाया जाएगा और वार्ड स्तर पर इन सभी कार्यक्रमों को आयोजित करते हुए सामूहिक रूप से पंच प्रण प्रतिज्ञा का कार्यक्रम सुनिश्चित किया जाएगा और इन सभी कार्यक्रमों को आयोजित करने के लिए जिला मंडल एवं वार्ड स्तर पर प्रभारी बनाए जाएंगे और कार्यक्रम संचालन समिति का गठन किया जाएगा
बैठक का संचालन महामंत्री कुंज बिहारी मिश्रा ने एवं समापन वरुण केसरवानी ने किया
बैठक में मुख्य रूप से पूर्व जिला अध्यक्ष रणजीत सिंह, शशि वाष्र्णेय ,राजेंद्र मिश्रा, रमेश पासी, राजेश केसरवानी,विवेक अग्रवाल राजू पाठक ,गिरजेश मिश्रा, बृजेश मिश्रा, राघवेंद्र सिंह , प्रमोद मोदी,सचिन जायसवाल, सुभाष वैश्य, राजन शुक्ला , महानगर, मंडल ,मोर्चा , विवाह आदि के सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे

Manvadhikar Media – आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म।
देश–दुनिया, ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल से जुड़ी ताज़ा और विश्वसनीय खबरें निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ आप तक पहुँचाना हमारा वादा है।

Follow Us On Social Media

Facebook

Youtube Channel