यूपी से आने वाले पानी को लेकर नपा पार्षदों ने संभाला मोर्चा, पानी को उचित स्थान पहुंचाने की जा रही व्यवस्था टीकमगढ़ नगर पालिका अंतर्गत पेयजल के संकट को देखते हुए टीकमगढ़ कलेक्टर ने यूपी के डैम से पानी छोड़ने को लेकर पत्र लिखा था पानी छोड़ने की जानकारी मिलते ही पार्षदों ने जमडार नदी पर पहुंचकर यूपी से आने पानी की पहुंच उचित स्थान बारीघाट तक के व्यवस्था बनाने में जुटे हुए है बताया गया है कि यूपी से पानी आने वाला है पानी सीधा बरीघाट पहुंचे इसकी व्यवस्था बनाई जा रही है पानी आने के बाद नगर वासियों को पीने के पानी समस्या नहीं होगी इसके पानी दिशा परिवर्तित कर उसे सीधा बरीघाट पहुंचाया जायेगाइस।दोरान मौजूद रहे पार्षद अनीस खान, पार्षद हबीब राईन, पार्षद ,राजीव जैन, पार्षद अरविंद रजक, पार्षद अंशुल जैन, पार्षद प्रथीनिधि महेश साहू, सहित पार्षद गड़ मौजूद।रहे
