उद्यानमंत्री व एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह ने आशीष पटेल के आगमन पर किया स्वागत एवं अभिनंदन
अतुल जौहरी मानवाधिकार मीडिया
रायबरेली। रायबरेली महोत्सव के समापन दिवस पर अपना दल एस कैबिनेट मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार आशीष पटेल रायबरेली महोत्सव में पहुंचे। उद्यान मंत्री व एम एल सी दिनेश प्रताप सिंह ने आशीष पटेल के आगमन पर उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया।
![](https://manvadhikarmedia.in/wp-content/uploads/2024/01/IMG-20240114-WA0020-1024x768.jpg)
महोत्सव के समापन दिवस के दिन अनुराधा पौडवाल ने अपने प्रसिद्ध गानों के माध्यम से भजन संध्या के वातावरण को आनंदित कर दिया।
![](https://manvadhikarmedia.in/wp-content/uploads/2024/01/IMG-20240114-WA0014-1024x768.jpg)
इस मौके पर जिला अध्यक्ष कुंवर सत्येंद्र पटेल, एल सी कनौजिया, प्रदेश सचिव आलोक पटेल, जिला उपाध्यक्ष अभय सोनकर, जिला महासचिव, सिराज अहमद, जिला अध्यक्ष युवा मंच राजन पटेल, विधानसभा अध्यक्ष धरमपाल ,रामकिशन, इंद्रेश विक्रम, राहुल राजपूत, सत्यम, डैनी, आदि लोग पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।