‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस’ के अवसर पर पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा पुलिस लाइन बस्ती में समस्त पुलिस कर्मियों को शपथ दिलाया गया!

सद्दीक खान

January 24, 2024

शमसुलहक़ ख़ान की रिपोर्ट

‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस’ के अवसर पर पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा पुलिस लाइन बस्ती में समस्त पुलिस कर्मियों को शपथ दिलाया गया!

आज दिनांक 24.01.2024 को‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस’ के अवसर पर पुलिस अधीक्षक बस्ती गोपाल कृष्ण चौधरी द्वारा पुलिस लाइन बस्ती में व जनपद के समस्त कार्यालयों/थानों पर नियुक्त पुलिसकर्मियों द्वारा निर्वाचन के दौरान निष्पक्ष व शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान करने हेतु संकल्प लिया गया एवं इसकी शपथ दिलाई गयी।  महोदय ने कार्यालय के समस्त पदाधिकारी/कर्मचारियों को निर्भीक होकर धर्म,वर्ग, जाति, समुदाय, भाषाव अन्य किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपना मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई गयी । कार्यक्रम के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती ओमप्रकाश, क्षेत्राधिकारी सदर विनय चौहान, क्षेत्राधिकारी कलवारी अशोक मिश्रा, क्षेत्राधिकारी हरैया शेषमणि उपाध्याय, क्षेत्राधिकारी रुधौली श्री प्रमोद कुमार राय, प्रतिसार निरीक्षक बस्ती एवं अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।