राष्ट्र स्तरीय टीम ने सामुदायिक स्वास्थय केंद्र बड़ागांव का निर्धारित मापदंडों पर किया मूल्यांकन
भारत सरकार द्वारा मातृ मृत्यु और नवजात शिशु मृत्यु में कमी लाने,, प्रसव के दौरान एवम प्रसव पश्चात स्वास्थ सेवा की गुणवत्ता में सुधार लाने हेतु भारत सरकार द्धारा विकसित लक्ष्य कार्यक्रम के National Assessment हेतु राष्ट्र स्तरीय टीम ने दिनाँक 08 सितंबर 2023 को सामुदायिक स्वास्थय केंद्र बड़ागांव का निर्धारित मापदंडों पर मूल्यांकन किया। इस दल मेंडॉ एस गुरु प्रसाद एवम डॉ पी बलारमैथी शामिल थी। दल द्वारा संस्था के प्रसव कक्ष द्वारा दी जा रहीं सुविधाएं, उनके व्यवस्थापन और रिकॉर्ड संधारण का निर्धारित मापदंडों पर विस्तृत रूप से मूल्यांकन किया।*
खंड चिक्तिसा अधिकारी बड़ागांव डॉ शांतनु दीक्षित के द्वारा संस्था बड़ागांव प्रसव कक्ष पर उपलब्ध सुविधाओं के सम्बंध में पीपीटी द्वारा प्रस्तुतीकरण कर विस्तृत रूप से जानकारी दी।
असेसमेंट के दौरान जिला स्तर से डॉ पी के माहोर जिला स्वास्थ्य अधिकार-1 जिला टीकमगढ़, श्रीमती कंचन तिवारी जिला मातृ स्वास्थ्य सलाहकार जिला टीकमगढ़, डॉ अभिनीत , डॉ वरुण , डॉ प्रशांत , डॉ पुरोहित , संस्था के समस्त चिकित्सा अधिकारी एवम कर्मचारी उपस्थित रहे।
ज्ञात हो कि संस्था बड़ागांव पूर्व में भी भारत सरकार के NQAS कार्यक्रम अंतर्गत राज्य स्तरीय मूल्यांकन में सफल होकर राष्ट्रीय मूल्यांकन हेतु चिन्हांकित । एवम कायाकाल्प मूल्यांकन में भी राज्य स्तर पर पुरुस्कृत हो चुकी है