चौहान गुट जिलाध्यक्ष मो0 उमर के नेतृत्व में सैकड़ों व्यापारियों ने डीएम व एसपी को सौंपा ज्ञापन
प्रदेश अध्यक्ष को मिली जान से मारने की धमकी, मुकदमा दर्ज बाद कार्यवाही नही, व्यापारियों में दिखा भारी आक्रोश
रायबरेली। (एसके सोनी) सरकार भ्रष्टाचारियों पर अंकुश लगाने का लगातार प्रयास करती है तो सरकार के सरकारी आला हाकिम ऐसे दबंग लोगों पर कार्यवाही करने से कतराते नजर आते है नतीजन भ्रष्टाचार दिन-ब-दिन बढ़ता दिखाई दे रहा है। न्याय मांगने वालों को सड़को पर उतरकर अपना न्याय मांगना पड़ रहा, कुछ ऐसे ही एक मामले मे सिंचाई विभाग रायबरेली के अधिकारियों के साथ सिंचाई विभाग के ठेकेदार मिलकर भ्रष्टाचार करते हुए खुलेआम शिकायत करने वालों को जान से मारने की धमकी दे डाली, फिर भी रायबरेली पुलिस ने अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की। आक्रोशित व्यापारियों को आखिर कार न्याय के लिए सड़को पर उतर कर डीएम एसपी को ज्ञापन सौपना पड़ा।
क्या है पूरा मामला, जानें…..
चौहान गुट प्रदेश मीडिया प्रभारी एसके सोनी ने पूरी जानकारी देते हुए बताया कि हमारे संगठन उ0 प्र0 उधोग व्यापार मण्डल (चौहान गुट) के प्रदेश अध्यक्ष जी. सी. सिंह चौहान को धमकी संगठन बर्दाश्त नहीं करेंगा। हमारे प्रदेश अध्यक्ष हर गरीब व हर व्यापारी का मददगार हैं और उसके साथ यह घटना निंदनीय है, उन्होंने कहा कि अठेहा रजबहा के उमरार व छीटू माइनर में साफ सफाई में गोलमाल कर भ्रष्टाचार होने पर किसानों की समस्या को देखते हुए चैहान गुट प्रदेश अध्यक्ष जीसी सिंह चौहान व उनकी टीम ने बीती 6 दिसंबर 2023 को एक ज्ञापन सौंपा था। जिस पर डीएम की जाँच के बाद बौखलाये ठेकेदार ने जीसी सिंह चौहान को फोन पर जान से मारने की धमकी दी थी, जिस पर थाना कोतवाली नगर में धारा 507 का मुकदमा दर्ज होने के बाद भी अभी तक कोई कार्यवाही न होने के चलते जनपद भर के व्यापारियों में काफी आक्रोश है जिसके चलते गुरूवार को चौहान गुट जिलाध्यक्ष मो. उमर के नेतृत्व में सैकड़ों व्यापारियों ने डीएम व एसपी को एक ज्ञापन सौंपा है।
25 दिसम्बर को 75 जिलों के व्यापारियों व किसानों द्वारा लखनऊ में शांतिपूर्वक तरीके से धरना प्रदर्शन की चेतावनी
मीडिया प्रभारी इम्तियाज खान व वसीम खान ने जानकारी देते हुए बताया कि जान से मारने की धमकी देने वाले दबंग ठेकेदार व सांठगांठ करने वाले अधिकारियों के खिलाफ आज संगठन ने कार्यवाही की मांग की है। इस पर तत्काल कार्यवाही कराई जाये नहीं तो हमारे संगठन द्वारा मजबूरन 25 दिसम्बर 2023 को 75 जिलों के व्यापारियों व किसानों द्वारा लखनऊ में शांतिपूर्वक तरीके से धरना प्रदर्शन करने के लिये बाध्य होंगे। जिस पर जिलाधिकारी रायबरेली व पुलिस अधीक्षक रायबरेली ने जल्द कार्यवाही किये जाने का अश्वाशन दिया है। ज्ञापन देने में जिलाध्यक्ष मो0 उमर, प्रदेश सचिव संदीप पाठक, प्रदेश मीडिया प्रभारी एसके सोनी, महिला जिलाध्यक्ष प्रतिमा चौधरी, जिला मीडिया प्रभारी इम्तियाज अहमद खान, प्रदेश संगठन मंत्री अमित फौजी, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रभारी वसीम खान, जिला महामंत्री सुधीर गुप्ता, सरवरी बेगम, मो0 नजर, एम पी सिंह, भगवान सिंह, के के शर्मा, शिव प्रसाद सोनी, मो0 मुकीम, कंचन देवी, मो0 मजहर, बाबू, गंगाराम, भोला शुक्ला, मनोज दीक्षित, चंदन सोनी, रामबाबू वकील, अंशु पासवान, तन्मय सोनकर, अभिषेक, कमल प्रताप सिंह, मदनलाल साहू, शुभम शुक्ला, दानिश सहित सैकड़ों की संख्या में व्यापारी मौजूद रहे।
एक दूसरे का साथ संगठन की एकता व सबका मनोबल बढ़ाता है- एसके सोनी
मीडिया प्रभारी एसके सोनी ने बताया कि जिन तहसीलों से पदाधिकारियों ने इस ज्ञापन के कार्यक्रम मे रुचि नही दिखाई उन्हे स्पष्टीकरण देना होगा, अन्यथा जनवरी माह मे कार्यकारणी भंग कर वहाँ नये पदाधिकारियों का चयन किया जायेगा। क्यों कि जो संगठन का मुखिया रात दिन एक कर सबके सुख दुख मे शामिल होता है ऐसे मे हर व्यापारी को संगठन के साथ खड़ा होना चाहिए। चौहान गुट लगातार गरीब असहाय व व्यापारियों की मदद मे अग्रणी भूमिका निभाता है, वही लगातार चौहान गुट लावारिस शवों को भी निःशुल्क अंतिम संस्कार बैकुंठ धाम मे करवाने का कार्य करता चला आ रहा है।