Latest Posts
‘तेरे इश्क में’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दिन 7: रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ के साथ सप्ताहांत टकराव से पहले धनुष-कृति सैनन अभिनीत फिल्म की कमाई 5.75 करोड़ रुपये तक गिर गई। |रसगुल्लों की कमी के कारण दूल्हे और दुल्हन के रिश्तेदारों के बीच विवाद शुरू हो गया। भारत समाचार‘विमान तैयार है लेकिन हमारे पास कोई पायलट नहीं है’कर्नाटक ने सरकारी स्कूलों में टेलीस्कोप योजना को व्यापक रूप से लागू करने की योजना बनाई है‘भूराजनीतिक अनिश्चितता के बावजूद’: राजनाथ ने रूस के साथ रक्षा संबंधों की सराहना की; ट्रम्प के लिए संदेश? | भारत समाचारकुडनकुलम परमाणु संयंत्र में बम का खतरा: तलाशी अभियान शुरू; ईमेल में पुतिन की यात्रा का जिक्र है‘मुझसे ज्यादा स्किन किसी के पास नहीं’: जो रूट का शतक मैथ्यू हेडन के लिए बड़ी राहत; यहाँ जानिए क्रिकेट समाचार क्यों‘प्रतिनिधिमंडल का विवेक’: सरकार ने एलओपी-आगंतुक बैठकों के दावे पर राहुल गांधी का पलटवार किया; उनसे मिलने वाले गणमान्य व्यक्तियों के नाम बताए | भारत समाचारसंसद का शीतकालीन सत्र शुरू: एसआईआर विवाद और प्रदूषण का सिलसिला जारी; आगे तूफानी सत्र | भारत समाचार2024 में सड़क दुर्घटनाओं में 1.77 लाख की मौत; एक वर्ष में अब तक का अधिकतम | भारत समाचार

लाडली बहिना योजना ने बदली महिलाओं की दशा,सुधरी आर्थिक स्थिति,विश्व का सबसे शक्तिशाली पार्टी है बीजेपी-डाँ राय

Follow

Published on: 14-09-2023

लाडली बहिना योजना ने बदली महिलाओं की दशा,सुधरी आर्थिक स्थिति-

विश्व का सबसे शक्तिशाली पार्टी है बीजेपी-डाँ राय

हजारों लोगों ने थामा बीजेपी का दामन, कमल निशान का करेंगे प्रचार

*टीकमगढ़*। येसे अनेक राजनैतिक दल हैं, जो बीजेपी से पुराने भी हैं और सरकारें भी चलाई हैं, लेकिन उनके जन विरोधी कार्य, भ्रष्टाचार और तानाशाही उन्हें ले डूबी है। आज वह पार्टियां अपना अस्तित्व बचाने में लगी हैं, वहीं देश में प्रधानमंत्री मोदी जी और प्रदेश के मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान की जन कल्याणकारी सोच तथा कार्यों ने बीजेपी को बुंलदियों पर पहुँचाने का काम किया है। करोड़ों लोगों ने बीजेपी का दामन थामा और कमल ध्वजा को फहराने का कार्य कर रहे हैं। आज यहाँ आयोजित इस मैंगा सदस्यता अभियान में बढ़ी संख्या में लोगों ने बीजेपी की सदस्यता लेकर अभियान को सफलता प्रदान की है। यह बात यहाँ पत्रकारों से चर्चा के दौरान डाँ बीके राय ने कही।

सदस्यता अभियान के दौरान बढ़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ताओं और लोगों ने भाग लिया। बीजेपी जिला अध्यक्ष अमित नुना ने अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश की बीजेपी सरकार ने गरीब और कमजोर तबके का पूरा ख्याल रखा है। प्रदेश को विकास की पटरी पर लाने का प्रयास किया है। धार्मिक और पर्यटन नगरी के रूप में तीर्थ स्थली कुंडेश्वर को पहचान दिलाने और बगाज माता मंदिर का विकास कराने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ही एकमात्र येसी पार्टी है जो सबका साथ- सबका विकास और सबका विश्वास के संकल्प के साथ आगे बढ़ रही है। उन्होंने किसान, मजदूर और व्यापारी भाईयों के साथ ही देश और प्रदेश की माताओं-बहिनों से बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर राष्ट्र को मजबूत बनाने का आह्वान किया। इस अवसर पर सदस्यता अभियान के प्रभारी डाँ बीके राय ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जिले में मेडिकल कालेज की सौगात देकर युवाओं को बेहतर सौगात दी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी श्री राम राजा लोक के निर्माण से ओरछा ही नहीं संपूर्ण बुन्देलखंड की तस्वीर बदलने की पहल की है। श्री राम राजा लोक के निर्माण के लिये बीते दिनों ही भूमिपूजन किया गया है। इसी तर्ज पर महादेव लोक कुंडेश्वर में बनाये जानें का आग्रह किया जायेगा। उनका टीकमगढ़ आगमन निश्चित ही जिलेवासियों को और भी सौगातें देकर जायेगा। उन्होंने कहा कि सदस्यता अभियान में बढ़ी संख्या में लोगों का आना और आयोजन को सफल बनाना यह दर्शाता है कि प्रदेश और देश की जनता बीजेपी के साथ है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार की कोशिश होगी कि हमारे जिले का भरपूर विकास हो। श्री राय ने बताया कि मुख्यमंत्री ने प्रदेश को कृषि के क्षेत्र में जो सम्मान दिलाया है, उसके लिए जिले की जनता की ओर से हम उन्हें बधाइयाँ देते हैं। डाँ राय ने कहा कि श्री चौहान ने लाड़ली बहनों के लिए जो कर दिखाया है, वह अनुकरणीय है। वह जल्द ही और भी सौगातें देने वाले हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने लाड़ली बहना योजना इसलिये लागू की कि बहनों की आंखों में आंसू न आयें, वे पीड़ा के किसी भी दौर से न गुजरें। लाड़ली बहनों के जीवन में खुशियां आये इसलिये प्रतिमाह पहले एक हजार रूपये उनके खातों में डाले गये, जिसमें 250 रूपये की वृद्धि की गई है, इस प्रकार अब 10 अक्टूबर से सवा करोड़ लाड़ली बहनों के खातें में 1250 रूपये आयेंगे। इस राशि को धीर-धीरे बढ़ाकर 3000 रूपये किया जायेगा। आजीविका मिशन से जोड़कर उनकी आमदनी हर माह 10000 रूप्ये करने के प्रयास भी मुख्यमंत्री जी कर रहे हैं। श्री चौहान ने बेटियों के साथ दुराचार करने वालों को सीधे फांसी के फंदे लटकाये जाने और बहिनों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाए हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर किसानों को प्रतिवर्ष 12 हजार रूपये मिलेंगे, क्योंकि मध्यप्रदेश सरकार ने अपने हिस्से की राशि 4 हजार को बढ़ाकर 6 हजार कर दिया है। उन्होंने बताया कि पूर्व सरकार ने जो योजनायें बंद कर दी थीं, उन्हें हमारी बीजेपी सरकार ने पुनः प्रारंभ कर दिया गया है। उन्होंने अंत में अभियान की सफलता पर खुशी जाहिर की और लोगों को धन्यवाद दिया। उन्होंने बताया कि इस अभियान में…नये सदस्य जोड़े गए। इस अवसर पर…. आदि उपस्थित रहे।

Manvadhikar Media – आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म।
देश–दुनिया, ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल से जुड़ी ताज़ा और विश्वसनीय खबरें निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ आप तक पहुँचाना हमारा वादा है।

Follow Us On Social Media

Facebook

Youtube Channel