लूट करने वाले, अज्ञात आरोपी को कोतवाली पुलिस ने किया गिर0 कर लूटा गया मशरूका
किया गया जप्त
दिनांक 29/9/23 को फरियादी श्रीमति सरोज पत्नि स्व० बीरेंद्र कुमार जैन उम्र 72 साल नि0 बानपुर दरवाजा टीकमग्ढ ने रिपोर्ट किया कि वह जैन समाज के जुलूस में शामिल होने घर से निकली थी तब बानपुर दरवाजा निवासी चक्रेश जैन के घर के सामने चबूतरे पर बैठी थी तभी पोस्ट आफिस तरफ से दो लडके आये जो फरियादिया की सोने की चैन मय पेण्डल सहित बजनी 02 तोला कीमती करीबन एक लाख रूपये की बल पूर्वक छीनकर ले गये थे जिस पर थाना कोतवाली में अप0क्र0 803/23 धारा 392 ताहि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक टीकमगढ रोहित काशवानी के निर्देशन में एवं अति0 पुलिस अधीक्षक सीताराम एवं एसडीओपी राहुल कटरे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली निरी0आनंद राज के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई उक्त टीम के द्वारा विवेचना में पाया कि आरोपी शिवम तिवारी पिता आदित्यनारायण तिवारी उम्र 34 साल एवं पुष्पेंद्र प्रजापति पिता भरोसे प्रजापति दोनों नि0 नई बस्ती ललितपुर द्वारा घटना घटित की गई थी उक्त टीम द्वारा आरोपियो को गिर0 करने हेतु इनके मिलने के संभावित स्थानों पर छापामार कार्यवाही की गई जो दिनांक 8/10/23 को आरोपी शिवम पिता आदित्य नारायण तिवारी को लूटी गई सोने की चैन एवं घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल होण्डा कंपनी के साथ गिर0 किया गया उक्त कार्यवाही में उनि चंदनसिह, उनि मयंक नगायच प्र०आर० सतीश शर्मा, प्र०आर० तरवेज अली, प्र0आर0 कैलाश, प्र0आर0 बृजकिशोर प्र०आर० राहुल पटैरिया प्र०आर० रहमान आर० आशीष भटट आर0 मनोज नायक आर0 मुकेश आर० अरविंद आर अनिल आर0 हरेंद्र की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।