लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस के अवसर पर थाना हरैया में मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस!

सद्दीक खान

October 31, 2023

*शमसुलहक खान की रिपोर्ट*

*लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस के अवसर पर थाना हरैया में मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस!*

आज दिनांक  31.10.2023 को  लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल जयंती के शुभ अवसर पर  प्रभारी निरीक्षक हरैया राणा देवेंद्र प्रताप सिंह के कुशल नेतृत्व में समस्त अधिकारी कर्मचारी गण द्वारा राष्ट्रीय अखंडता दिवस मनाया गया जिसमे सभी के द्वारा  राष्ट्रीय अखंडता एकता कर्तव्यनिष्ठा की शपथ लिया गया तथा समस्त पुलिस बल , होमगॉर्ड, चौकीदारों के साथ प्रभारी निरीक्षक हरैया द्वारा थाना क्षेत्र बभनान मोड कस्बा हरैया में मार्च पास्ट किया गया ।