Latest News
शतरंज | आर प्रग्गनानंद ने रचा इतिहास, कैंडिडेट्स 2026 के लिए अर्हता प्राप्त करने वाले पहले भारतीय बने | शतरंज समाचारलोकसभा में वंदे मातरम पर बहस: पीएम मोदी के नेहरू पर हमले पर कांग्रेस का पलटवार; 3 प्रश्न प्रस्तुत करता है | भारत समाचारकौन हैं इलियास गॉर्डन फ़ार्ले? फ़्लोरिडा के शिक्षक पर Google Docs पर छात्र को तैयार करने, यौन उत्पीड़न का आरोपगोवा हादसा: क्लब को आग की मंजूरी नहीं, बिल्डिंग नियमों का भी उल्लंघन भारत समाचारडीजीसीए ने इंडिगो के सीईओ और सीओओ को नोटिस का जवाब देने के लिए एक बार की मोहलत दीडब्ल्यूटीसी 2025-27: एशेज में 2-0 की बढ़त के बाद ऑस्ट्रेलिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में शीर्ष पर; भारत कहाँ हैं? , क्रिकेट समाचारएक शोले गीत, संगीत, नृत्य: गोवा नाइट क्लब फुल पार्टी मोड में, फिर घातक आग से 25 की मौत | गोवा समाचार‘यह वास्तव में अफ़सोस की बात है’: विवादास्पद ‘ग्रोवेल’ टिप्पणी के बाद दक्षिण अफ़्रीका के कोच शुकरी कॉनराड ने गलती स्वीकार की | क्रिकेट समाचारएक परिवार के लिए खुशी, दूसरे के लिए पीड़ा: सुनाली वापस, चचेरी बहन स्वीटी अभी भी बांग्लादेश में फंसी है | भारत समाचारफ़ाइल पिंग-पोंग ने जम्मू-कश्मीर सिविल सेवा परीक्षा पर उमर-एलजी विवाद को ट्रिगर किया | भारत समाचारआईवीएफ 10 में से 9 जोड़ों को विनाशकारी कर्ज में धकेल देता है; अध्ययन में पीएम-जेएवाई कवर 81,332 रुपये प्रति चक्र की सिफारिश की गई है | भारत समाचारक्यों दोबारा इस्तेमाल किए गए तेल में तला हुआ खाना आपको कैंसर के खतरे में डाल सकता है?निलंबित टीएमसी विधायक हुमायूं कबीर ने ‘बाबरी मस्जिद’ की आधारशिला रखी।‘पागल’: ईयू द्वारा एक्स पर लगाए गए 140 मिलियन डॉलर के जुर्माने पर एलन मस्क की क्या प्रतिक्रिया थी और प्लेटफॉर्म पर जुर्माना क्यों लगाया गयाइंडिगो की अव्यवस्था के कारण सरकार को सुरक्षा नियम वापस लेने पर मजबूर होना पड़ा।

वर्ष 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र के रूप में स्थापित करने के लिए प्रत्येक नागरिक अपने दायित्वों का निर्वाह करे – दुर्गा शंकर मिश्र!

Published on: 11-02-2024

शमसुलहक़ ख़ान की रिपोर्ट

वर्ष 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र के रूप में स्थापित करने के लिए प्रत्येक नागरिक अपने दायित्वों का निर्वाह करे – दुर्गा शंकर मिश्र!

बस्ती – प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने कहा है कि वर्ष 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र के रूप में स्थापित करने के लिए प्रत्येक नागरिक को अपने दायित्वों का निर्वाह करना होगा। कप्तानगंज ब्लाक के बढ़नी मिश्र गांव में लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह विजन है कि वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है। उन्होंने गांव के मंदिर में दर्शन करने के बाद लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया, पंच प्रण की प्रतिज्ञा दिलाया तथा अच्छे कार्यों के लिए ग्राम प्रधान राजबली को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। उन्होंने कहा कि हमें अपने समृद्ध विरासत से प्रेरणा लेकर भारत को विश्व गुरु बनाना है। बढ़नी मिश्र गांव इक्ष्वाकु वंश के गुर महर्षि वशिष्ठ के आश्रम का गांव है, जहां उन्होंने प्रभु राम तथा उनके तीनों भाइयों को शिक्षा प्रदान किया।
मुख्य सचिव ने अपने पूर्वजों को याद करते हुए बताया कि यहां से निकलकर उन्होंने वर्तमान के मऊ जनपद में पहाड़ीपुर गांव को बसाया। इतने वर्षों के बाद उन्हें अपने पूर्वजों के घर आकर काफी सुकून मिल रहा है। उन्होंने कहा कि लगभग 1000 वर्ष पूर्व भारत प्रत्येक क्षेत्र में पूर्ण विकसित था और पूरे विश्व की 25 प्रतिशत इकोनामी भारत में थी। आध्यात्मिक और वैज्ञानिक रूप से भी भारत बहुत विकसित था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह विजन है कि हमें पुनः भारत को इस रूप में स्थापित करने के लिए प्रत्येक नागरिक को प्रयास करना होगा। हम अपने आप को अपने समृद्ध विरासत से जोड़कर देखें। बढ़नी मिश्र में गांव में स्थानीय लोगों ने प्रयास करके वशिष्ठ मुनि का मंदिर तैयार किया है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा भी इसको पर्यटक क्षेत्र के रूप में विकसित करने के लिए रुपया 1.39 करोड़ की लागत से विकास कार्य कराए जाएंगे ताकि अयोध्या आने वाले लोग यहां भी आकर समृद्ध विरासत को देख सके।
उन्होंने कहा कि प्रभु राम ने बाल्यावस्था, युवावस्था, भाई एवं पुत्र के रूप में एवं बनवासी राम के रूप में समाज को जोड़ने का आदर्श रूप प्रस्तुत किया है। हमें उसका अनुश्रण करना होगा। विकसित भारत प्रधानमंत्री की विराट सोच का परिणाम है। पिछले 10 वर्षों में व्यवस्था तंत्र तथा सोच में परिवर्तन आया है। इसी के निमित्त उन्होंने भारत संकल्प यात्रा शुरू किया, जो 16 दिसंबर को इस गांव में भी आई थी। उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी के दौर में प्रधानमंत्री के प्रयासों से हम लोगों को समुचित इलाज दे पाए तथा 200 करोड़ निःशुल्क टीके लगवाए गए।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में भी भारत विकसित संकल्प का सपना साकार हो रहा है। यहां पर 47 प्राइवेट विश्वविद्यालय खोलने की अनुमति दी गई है, जहां 12 विश्वविद्यालय शुरू हो गए हैं। मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का विजन है कि वर्तमान में 24 लाख करोड रुपए की अर्थव्यवस्था को अगले 4 वर्षों में 80 लाख करोड़ की अर्थव्यवस्था तैयार की जाए। प्रदेश में स्किल डेवलपमेंट के लिए भी योजनाएं संचालित की गई है, जिसके कारण बेरोजगारी दर 2.5 प्रतिशत से कम हो गई है। इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को लाभान्वित किया, मनरेगा मत्स्य तालाब जाकर वृक्षारोपण किया तथा स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र तथा स्वास्थ्य उपकेंद्र का निरीक्षण किया।
उन्होने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजनान्तर्गत बृज नरायन सिंह एवं श्रीमती दीपिका दुबे को रू0 10-10 लाख, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजनान्तर्गत अनूप कुमार तिवारी को रू0 25 लाख, ओडीओपी वित्तपोषण सहायता योजनान्तर्गत लक्ष्मण शर्मा को रू0 10 लाख तथा स्वयं सहायता समूह ऋण योजनान्तर्गत भारत बुटिक स्वयं सहायता समूह को रू0 2 लाख का डेमो चेक प्रदान किया।
इस अवसर पर स्मार्टफोन वितरण योजना के अन्तर्गत लवकुश, सुश्री सीलम को स्मार्टफोन, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अन्तर्गत श्रीमती अर्चना एवं विनीता को टेलरिंग हेतु सिलाई मशीन तथा एक जनपद एक उत्पाद योजना के अन्तर्गत मो. इरशाद एवं मंगल सिंह को फर्नीचर किट, आयुष्मान योजनान्तर्गत मीना एवं गब्बूराम को आयुष्मान कार्ड, किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत विनोद कुमार मिश्रा एवं किसान क्रेेडिट कार्ड योजनान्तर्गत बड़े नरायन को के.सी.सी., कृष्णनन्द चौधरी को रू0 29 लाख का ऋण तथा जल जीवन मिशन योजनान्तर्गत मीरा देवी एवं सुमन यादव को लाभान्वित किया गया।
इस अवसर पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, उद्यान, कृृषि, बेसिक शिक्षा, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग, मतदाता जागरूकता (स्वीप), जल जीवन मिशन-हर घर जल, राष्ट्रीय आजीविका मिशन, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, बैंकिंग एवं समाजिक सुरक्षा योजना अन्तर्गत लगाए गए स्टॉल का उन्होंने निरीक्षण किया। गांव में भारत संकल्प यात्रा, कृषि, जल जीवन मिशन तथा सूचना विभाग द्वारा एलईडी के माध्यम से योजनाओं का प्रचार प्रसार किया गया। सूचना विभाग द्वारा निःशुल्क उत्तर प्रदेश संदेश का लोगों में वितरण किया गया।
कार्यक्रम के अंत में जिलाधिकारी अंद्रा वामसी ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर मंडलायुक्त अखिलेश सिंह, आईजी आरके भारद्वाज, पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्णा चौधरी, सीडीओ जयदेव सीएस, सीएमओ डॉ. आर. एस. दुबे, उपनिदेशक कृषि अशोक कुमार गौतम, पीडी राजेश झा, उपायुक्त मनरेगा संजय शर्मा तथा विभागीय अधिकारी गण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला कृषि अधिकारी डॉ. राज मंगल चौधरी तथा शिक्षिका श्रीमती मानवी सिंह ने किया। इस अवसर पर ग्रामवासी तथा जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

Manvadhikar Media – आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म।
देश–दुनिया, ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल से जुड़ी ताज़ा और विश्वसनीय खबरें निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ आप तक पहुँचाना हमारा वादा है।

Follow Us On Social Media

Facebook

Youtube Channel