वित्तीय वर्ष 2024-25 में विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनान्तर्गत विभिन्न ट्रेड में आवेदन करने वाले आवेदक वास्तविक अभिलेख के साथ 19 जुलाई तक कार्यालय में उपस्थित हो — प्रयागराज मंडल से अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट
विश्वकर्म श्रम सम्मान योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 के अन्तर्गत जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र के पोर्टल www.diupmsme.upsdc.gov.in पर ऑनलाइन हुये आवेदन क्रमशः दर्जी, हलवाई, बढ़ई, नाई, कुम्हार, लोहार, राजमिस्त्री, सोनार, टोकरी बुनकर, मोची एवं धोबी ट्रेड के आवेदन पत्रों को स्कोर कार्ड के द्वारा चयन किया जाना है। समस्त आवेदको को सूचित किया जाता है कि अपने वास्तविक अभिलेख (शैक्षिक योग्यता, तकनीकी योग्यता, आयु प्रमाण पत्र, पारिवारिक वार्षिक आय, जाति प्रमाण पत्र, विशिष्ट श्रेणी यदि कोई हो, अनुभव प्रमाण पत्र) के साथ कार्यालय उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र में दिनांक 19-07-2024 तक पूर्वान्ह 11ः00 बजे से 04ः00 बजे तक जॉच किया जायेगा।
सम्बन्धित आवेदक उपरोक्तानुसार प्रत्येक दशा में अपने समस्त वास्तविक अभिलेख के साथ उपरोक्त निर्धारित तिथियो में पूर्वान्ह 11ः00 बजे से 04ः00 बजे तक कार्यालय उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, 5 नया कटरा प्रयागराज में उपस्थित हों। अधिक जानकारी हेतु कार्यालय के दूरभाष सं0 0532-2640455 पर सम्पर्क करें। यह जानकारी उपायुक्त उद्योग-जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, प्रयागराज ने दी है।