Latest News
सालों बाद उखड़ी सड़क पर इंटरलांकिंग व नाली निर्माण कार्य होने पर जनता ने ली चैन की सांस0xe3790bd90x7913ad640x71c83e0bगाजीपुर के गहमर थानाध्यक्ष और सैदपुर कोतवाल निलंबित तेहरे हत्याकांड के बाद दो सिपाही भी निलंबित, गहमर कोतवाल लाइन हाजिरगाजीपुर गहमर: पुरानी रंजिश में खूनी संघर्ष, तीन युवकों की मौत का आरोप, एक का शव बरामदमाँ शिक्षा समिति(NGO)एक सामाजिक संस्था व माँ इंस्टीट्यूट ऑफ कम्प्यूटर टेक्नोलॉजी द्वारा अनुसूचित जातियों के लिए फ्री रजिस्ट्रेशन शुल्क में 10% छूटयूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने स्वर्ण पदक विजेता छात्र को किया सम्मानित,विद्यालय में लगाया वॉटर कूलर एवं वाटर फिल्टरसादात : मंडल स्तर पर माहपुर के बच्चों ने रोशन किया नाम, वाराणसी विजेता व गाजीपुर उपविजेता, मानव पिरामिड देख लोग स्तब्धजमानियां : पुलिस व एएनटीएफ टीम को बड़ी सफलता, 85 लाख रूपए कीमत की हेरोईन संग शातिर तस्कर गिरफ्तारखानपुर : साई की तकिया के उमा पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय एनुअल स्पोर्ट मीट का सीओ ने किया शुभारंभपत्रकार प्रेस परिषद गाजीपुर ,बैठक का आयोजन 28 दिसम्बर 2025को किया गयारायबरेली में चौहान गुट का 6 दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, 750 से अधिक मरीजों को मिला लाभलोधवारी गांव में मिशन शक्ति कार्यक्रम सफल, कमला फाउंडेशन की अध्यक्ष पूनम सिंह की पहल सराही गई

विद्यार्थियों ने रंगारंग प्रस्तुति के साथ मनाया शिक्षक दिवस

Published on: 06-09-2023

रेणुकूट(सोनभद्र)। हिण्डाल्को द्वारा संचालित आदित्य बिड़ला इण्टरमीडिएट कालेज तथा हिण्डाल्को प्राईमरी स्कूल यूनिट-2 में शिक्षक दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने अपने गुरूजनों के सम्मान में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। एबीआईसी में कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के प्रधानाचार्य दयानन्द शुक्ल व उप-प्रधानाचार्य विजय भागवत पाटिल ने माँ सरस्वती की प्रतिमा व भारत के पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया। तदोपरान्त विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों ने डॉ राधाकृष्णन के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्री शुक्ल ने वरिष्ठ शिक्षिका अहमदी खातून, शिक्षक केशभान राय, सुनील कुमार तिवारी, मुरली मनोहर तिवारी, श्यामजी राम व दिनेश पाण्डेय को पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया।

कार्यक्रम में जहाँ छात्र-छात्राओं ने संगीत शिक्षिका ज्योति मिश्रा द्वारा संगीतबद्ध गुरू वन्दना प्रस्तुत की वहीं शिक्षिका पुष्पिता पाठक के द्वारा निर्देशित नृत्य ने खूब वाहवाही बटोरी। शिक्षिका मोनिका मिश्रा, शिक्षक संतोष कुमार शर्मा व शशिकान्त के द्वारा तैयार कवि सम्मेलन ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। शिक्षिका डॉ स्मिता सिंह व बिन्दु द्वारा निर्देशित हिन्दी नाटक ‘गुरू का आदेश’ की प्रस्तुति शानदार रही। इस अवसर पर छात्र शुभम कुमार त्रिपाठी ने एक कविता सुनाई तथा छात्रा कुमकुम भट्ट व श्रुति शाही ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम के अन्त में प्रधानाचार्य श्री शुक्ल ने विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों को उपहार देकर सम्मानित करते हुए कहा कि उत्कृष्ट समाज और राष्ट्र का निर्माण बिना शिक्षक के संभव ही नहीं है।इसी प्रकार हिण्डाल्को प्राईमरी स्कूल यूनिट-2 में शिक्षक दिवस पर प्रधानाध्यापिका ऋतु भारद्वाज ने डॉ सर्वप्ल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर दीप प्रज्जवलित किया। बच्चों ने ‘गुरु ब्रम्हा, गुरु विष्णु, गुरु देवो महेश्वराय’ मंत्र पर नृत्य व गायन प्रस्तुत कर अपने गुरुजनों की वन्दना की तथा बच्चों ने अपने अध्यापकों के प्रतिरूप में उपस्थित होकर शिक्षण कार्य भी किया। इस अवसर पर विद्यालय के गुरुजनों ने मनोरंजक खेलों में उत्साह से भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों को उपहार देकर सम्मानित किया गया।

Manvadhikar Media – आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म।
देश–दुनिया, ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल से जुड़ी ताज़ा और विश्वसनीय खबरें निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ आप तक पहुँचाना हमारा वादा है।

Follow Us On Social Media

Facebook

Youtube Channel