हटा पुष्पेन्द्र पाण्डे मोनू
दमोह ब्यूरो पुष्पेन्द्र रैकवार
विद्युत संबंधी शिकायतों के निराकरण के लिये संपर्क सूत्र जारी
आमजन की सुविधा को दृष्टिगत रखते हेतु विद्युत संबंधी समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए अधिकारियों-कर्मचारियों के मोबाईल/टेलीफोन नंबर जारी करने के निर्देश दिए थे। इसी कड़ी में अधीक्षण अभियंता एम.के. चौधरी ने दमोह जिले के विद्युत उपभोक्ताओं की विद्युत संबंधी शिकायतों के निराकरण के लिये संपर्क नंबर जारी कर दिये है।
दमोह शहर की विद्युत संबंधी शिकायत हेतु संपर्क सूत्र
दमोह शहर की विद्युत शिकायत हेतु दमोह नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत वितरण केन्द्र दमोह (शहर) कॉल सेंटर पर संपर्क करने मोबाईल नंबर 9425450826, 7648824281, सहायक अभियंता रोहित सोलंकी के मोबाईल नंबर-9425613885, 8770184905 तथा सहायक अभियंता (सुधार) सी.पी. चौपड़ा के मोबाईल नंबर- 9425454967, 9828810340 पर संपर्क किया जा सकता है। इसी प्रकार मेंटेंनेंस व्हीकल दमोह शहर क्षेत्र अंतर्गत दमोह नगर पालिका क्षेत्र के लिये ड्राईवर अभि सिंह मोबाईल नंबर-8982040812 एवं ड्राईवर अजय ठाकुर के मोबाइल नंबर 9131803728 पर संपर्क किया जा सकता है।
दक्षिण संभाग अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों की शिकायतों के निराकरण हेतु संपर्क तरण केन्द्र दमोह ग्रामीण क्षेत्र अंतर्गत ग्राम आमचौपरा, ग्वारी, समन्ना, मारूताल एवं इमलाई के लिये कॉल सेंटर नंबर 07812- 222152 एवं सहायक अभियंता आर.के. अरोरा मोबाईल नंबर 9425613812, 7987640272, वितरण केन्द्र हिण्डोरिया अंतर्गत हिण्डोरिया, लुहर्रा एवं कादीपुर के लिये कॉल सेंटर नंबर 7648824277, कनिष्ठ अभियंता रविशंकर तिवारी मोबाईल नंबर 9425613821, 8305480027, वितरण केन्द्र बांदकपुर अंतर्गत बांदकपुर, हलगज, पिपरिया एवं आनू हेतु कॉल सेंटर नंबर 7648824302, कनिष्ठ अभियंता अमरदीप सिंह परिहार मोबाईल नंबर 8358925243, वितरण केन्द्र बांसा अंतर्गत बांसा तारखेड़ा, लांजी इमलिया, देवरान हथना के लिये कॉल सेंटर नंबर 7648824303, सहायक अभियंता राजेश कुमार सहाय मोबाईल नंबर 9425613822, 9131735582, वितरण केन्द्र तेंदूखेड़ा अंतर्गत तेंदूखेड़ा, तारादेही, झलौन, सैलवाड़ा के लिये कॉल सेंटर नंबर 9425613677, कनिष्ठ अभियंता फरीद अंसारी मोबाईल नंबर 9425613823, 9425613819, वितरण केन्द्र तेजगढ़ अंतर्गत तेजगढ़, इमलिया, टौरी, लकलका के लिये कॉल सेंटर नंबर 7648824250, कनिष्ठ अभियंता एम.के.महतो मोबाईल नंबर 9425613810, 7987554930, शिवदयाल अहिरवाल मोबाईल नंबर 8989838110, वितरण केन्द्र बनवार अंतर्गत बनवार, रौड़, घटेरा, सगौनी के लिये कॉल सेंटर नंबर 7648824182 एवं कनिष्ठ अभियंता प्रभात दुबे मोबाईल नंबर 9425613820, 8839399107, वितरण केन्द्र नोहटा अंतर्गत नोहटा, मौसीपुरा, माला बम्हौरी, सड़क हरदुआ के लिये कॉल सेंटर नंबर 9425425289 एवं कनिष्ठ अभियंता प्रभात दुबे मोबाईल नंबर 9425613820, 8839399107, वितरण केन्द्र जबेरा अंतर्गत जबेरा, सिंग्रामपुर, सिंगपुर, कौरता कलेहरा के लिये कॉल सेंटर नंबर 7648824258 एवं कनिष्ठ अभियंता एम.के.महतो मोबाईल नंबर 9425613814, 7987554930 पर संपर्क किया जा सकता है।
कार्यपालन अभियंता (संचा.सधा.) दक्षिण-संभाग दमोह समस्त वितरण केन्द्रों के संभाग प्रभारी एम.एल.साहू मोबाईल नंबर 9425613813, 8962824215 पर संपर्क किया जा सकता है। उत्तर संभाग अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों की शिकायतों के निराकरण हेतु संपर्क वितरण केन्द्र पथरिया ग्रामीण अंतर्गत लखरौनी, सुजनीपुर, केवलारी, किन्द्रहो, केरबना, बकैनी, बरधारी के लिये कॉल सेंटर नंबर 7648824262 एवं सहायक अभियंता एम.एल. सुमन मोबाईल नंबर 9425613817, 7999767433, वितरण केन्द्र पथरिया शहर अंतर्गत पथरिया शहर, नदरई, बांसाकला के लिये कॉल सेंटर नंबर 9425425747 एवं सहायक अभियंता सुशील प्रसाद पाण्डेय मोबाईल नंबर 9993331317, वितरण केन्द्र बटियागढ़ अंतर्गत बकायन, फुटेरा, मगरोन, बटियागढ़, मुहली, खड़ेरी, गूगराकलां, सादपुर के लिये कॉल सेंटर नंबर 9425171582 एवं कनिष्ठ अभियंता संदीप पटैल मोबाईल नंबर 8827222809, वितरण केन्द्र नरसिंहगढ़ अंतर्गत नरसिंहगढ़, सीतानगर, किशनगंज के लिये कॉल सेंटर नंबर 7648824261 एवं कनिष्ठ अभियंता के.एल. यादव मोबाईल नंबर 9425613997, 7974246354, वितरण केन्द्र हटा ग्रामीण अंतर्गत हटा, रसीलपुर, बोरी, बिनती, बोतराई, फतेहपुर, बरौदा, हारट के लिये कॉल सेंटर नंबर 9425425921 एवं कनिष्ठ अभियंता योगेन्द्र प्रजापति मोबाईल नंबर 9425613805, 9301766151, वितरण केन्द्र हटा शहर अंतर्गत हटा शहर, नगर परिषद क्षेत्र के लिये कॉल सेंटर नंबर 9425425931 एवं सहायक अभियंता राघवेन्द्र इडिपाची मोबाईल नंबर 7225058502, 7223020272, वितरण क्षेत्र मड़ियादो अंतर्गत मड़ियादो, कांटी, भिलौनी, रजपुरा के लिये कॉल सेंटर नंबर 9425425962 एवं कनिष्ठ अभियंता एम.एस.राय मोबाईल नंबर 9425613916, 8770164563, वितरण केन्द्र हिनौता अंतर्गत हिनौता, वर्धा, गैसाबाद भैंसा, रनेह, मुराछ के लिये कॉल सेंटर नंबर 7648824182 एवं कनिष्ठ अभियंता प्रदीप पटैल 9425613808, 9755620901, वितरण केन्द्र बनगांव अंतर्गत बनगांव, लुहारी, भटिया, खजरी, लक्ष्मणकुटी के लिये कॉल सेंटर नंबर 7648824305 एवं कनिष्ठ अभियंता असफाक खान 9425613934, 9009975427, वितरण केन्द्र पटेरा अंतर्गत पटेरा, देवडोंगरा, कुण्डलपुर, कुम्हारी, मझगुवां हंसराज, पटेरिया के लिये कॉल सेंटर नंबर 9425425991 एवं कनिष्ठ अभियंता संजय जैन मोबाईल नंबर 9425613811, 9399839581 पर संपर्क किया जा सकता है।
कार्यपालन अभियंता (संचा.सधा.) उत्तर संभाग दमोह ने जिले के विद्युत उपभोक्ताओं की शिकायतों के लिये समस्त वितरण केन्द्रों के संभाग प्रभारी पी.के. श्रीवास्तव को बनाया गया है, जिनके मोबालन नंबर 9425613999 एवं 7049290085 पर संपर्क किया जा सकता है।