विधायक उनके भाई पर लगे प्रताड़ना के आरोप, ठेकेदार ने आरोपों को बताया निराधार

Mohd Faiz

November 12, 2023

विधायक उनके भाई पर लगे प्रताड़ना के आरोप, ठेकेदार ने आरोपों को बताया निराधार

टीकमगढ़ विधायक वर्तमान प्रत्याशी राकेश गिरी वा उनके भाई गोलू पर प्रताड़ना के आरोप लगाया गया है छिदारी गांव निवासी वृद्ध महिला द्वारा आरोप लगाया गया है कि उनके पुत्र को ठेकेदार दुर्गा दीक्षित द्वारा राकेश गिरि के भवन निर्माण का काम दिया गया था जिसको उनके पुत्र द्वारा किया जा रहा था इसमें उनके पुत्र को लाखों रुपए लग चुके थे और उनके पैसे विधायक ब उनके भाई के द्वारा नहीं दिए जा रहे थे जिसके कारण उन्हें कई बार धमकियां दी और प्रताड़ित भी किया गया इसके चलते उनके पुत्र की मृत्यु हो गई परिजनो द्वारा उसकी मृत्यु के आरोप विधायक राकेश गिरी वा उनके भाई पर लगाए गए हैं जब इस संबंध में ठेकेदार दुर्गा दीक्षित से बात हुई उनके द्वारा बताया गया कि ठेका उनके पुत्र को दिया गया था भवन निर्माण उनके द्वारा कराया गया था और जिसके पैसे उन्हें दिए जा चुके थे यहां तक की जितना उनका काम था उससे अधिक राशि भी दी जा चुकी थी और काम के अनुसार हिसाब किताब की बात चल रही थी इस दौरान उनके पुत्र की मृत्यु हो गई निर्माण कार्य का सामान वही रखा हुआ है उनके परिजनों से बात हों गई थी और जो आरोप लगाया जा रहे हैं वह निराधार लगाय जा रहे हैं जो उनके गांव से एक व्यक्ति उन पर जो आरोप लगा रहा है उसका काम दूसरो को फसाने का है लोगों पर झूठे मुकदमे करवाना और उसके बाद में राशि लेना है इनका काम है साथ ही कहा कि जो आरोप विधायक राकेश गिरी वा उनके भाई पर लगाए जा रहे वह निराधार हैं