विधायक बन्ना गुप्ता ने दुर्गाबाड़ी प्रांगण में पेवर ब्लॉक एवं टीन शेड निर्माण करवा कर उसको जनता को समर्पित किया

Manindar Manish

February 13, 2024

जमशेदपुर (झारखंड)। विगत वर्ष दुर्गा पूजा के दौरान कदमा भाटिया बस्ती दुर्गाबाड़ी कमेटी के सदस्यों ने कदमा दुर्गाबाड़ी में पूजा के दौरान हो रही परेशानी को देखते हुए बन्ना गुप्ता जी से कदमा दुर्गाबाड़ी प्रांगण में पेवर ब्लॉक एवं टीन शेड निर्माण करवाने का निवेदन किया था।

बन्ना गुप्ता जी ने दुर्गाबाड़ी प्रांगण में पेवर ब्लॉक एवं टीन शेड निर्माण करवा कर उसको जनता को समर्पित किया।

इस दौरान भोलानाथ गोस्वामी सहित बहुत सारे कमेटी के सदस्य और बस्तीवासी उपस्थित थे।