विधायक सदर ने उत्तराखण्ड के लिये कृषकों के भ्रमण हेतु वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया –अभिषेक गुप्ता, प्रयागराज मंडल
प्रतापगढ़। सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजनान्तर्गत जनपद से भ्रमण हेतु 57 कृषक तथा प्रशिक्षण हेतु 41 कृषकों को विधायक सदर राजेन्द्र कुमार मौर्य एवं मुख्य विकास अधिकारी नवनीत सेहरा ने विकास भवन परिसर में बसों को हरी झण्डी दिखाकर राज्य के बाहर गोविन्द बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय पंतनगर उत्तराखण्ड के लिये रवाना किया जिसमें विकास खण्ड सदर के 18, मानधाता के 16, गौरा के 15, बाबा बेलखरनाथधाम के 07, शिवगढ़ के 11, लक्ष्मणपुर के 07, सण्ड़वा चन्द्रिका के 11, कुण्डा के 05, बाबागंज के 04, कालाकांकर के 03, बिहार के 01 कृषक सम्मिलित है। इन कृषकों को नवीनतम कृषि की जानकारी तथा मिलेटस कार्यक्रम के अन्तर्गत मोटे अनाजों के बारे में जानकारी प्राप्त करने हेतु भेजा गया है, इसमें स्वयं सहायता समूह की महिलायें भी सम्मिलित है। विधायक सदर ने इस दौरान कृषकों को कृषि से सम्बन्धित जानकारियॉ भी प्राप्त की। इस दौरान विधायक सदर को स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा गाय के गोबर से निर्मित रंग को भी दिखाया गया। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी राकेश प्रसाद, उप कृषि निदेशक विनोद कुमार यादव व अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
जिला सूचना कार्यालय प्रतापगढ़ द्वारा प्रसारित