शक्तिनगर(सोनभद्र)। विवेकानंद वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शक्तिनगर में 12 जनवरी 2024 को विवेकानंद जयंती की अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का आरंभ भगवान श्रीराम की स्तुति आरती एवं मां सरस्वती जी की वंदना से हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पवन पांडे वरिष्ठ प्रबंधक एनटीपीसी एवं अध्यक्ष डी सी गुप्ता अपर महाप्रबंधक एनटीपीसी के साथ ही आदर्श पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती सविता की भी उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक सुजीत कुमार तथा मनोज धर भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विद्यालय की बहनों ने रंगारंग नृत्य गीत प्रस्तुत किए। विवेकानंद जी के जीवन पर अनेक भैया बहनों के साथ ही आचार्य अमरेश ने भी प्रकाश डाला।
मुख्य अतिथि पवन पांडे ने भैया बहनों को विवेकानंद जी के दिखाए हुए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए श्री गुप्ता ने कार्यक्रम की भूरि- भूरि प्रशंसा की। कार्यक्रम में अतिथियों का परिचय प्रधानाचार्य नरेंद्र भूषण शुक्ल तथा संचालन उमापति ने किया। आचार्य ब्रह्म स्वरूप द्वारा आए हुए अतिथियों के प्रति आभार प्रदर्शन किया गया।