ब्यूरो चीफ संतोष कुमार रजक सोनभद्र
शक्तिनगर(सोनभद्र)। विवेकानंद वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शक्तिनगर में आज गणतंत्र दिवस का पर्व बहुत ही हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ।
इस रंगारंग कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एनटीपीसी के अपर महाप्रबंधक डीसी गुप्ता एवं अध्यक्ष के रूप में एनटीपीसी के वरिष्ठ महाप्रबंधक पवन कुमार पांडेय की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
कार्यक्रम में आए हुए अन्य गणमान्य अतिथियों में विद्यापीठ की श्रीमती अपर्णा, एनसीएल में अवर अभियंता बृज किशोर तिवारी एवं विद्यालय के प्रबंधक सुजीत कुमार उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का परिचय प्रधानाचार्य नरेंद्र भूषण शुक्ल द्वारा कराया गया। कार्यक्रम की पृष्ठभूमि पर अनिल चतुर्वेदी ने प्रकाश डाला। विद्यालय के अनेक भैया बहनों द्वारा आज के इस शुभ अवसर पर अपने विचार प्रस्तुत किए गए।
कार्यक्रम में बहनों ने नृत्य संगीत द्वारा उत्कृष्ट कार्यक्रम प्रस्तुत किये। कार्यक्रम का संचालन उमापति त्रिपाठी द्वारा किया गया। विद्यालय के प्रबंधक सुजीत कुमार ने आज के अवसर पर शहीदों को याद करते हुए अपने विचार प्रस्तुत किये। आए हुए अतिथियों के प्रति आभार ज्ञापन अमरेश द्वारा किया गया।