विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी ने आर्ट कंपटीशन आयोजित करके बच्चों को किया सम्मानित
स्लोगन दिया
**सांसे हो रही है कम, आओ पेड़ लगाए हम **
*पर्यावरण की रक्षा ,धरती की सुरक्षा*
प्रयागराज कल दिनांक 6 जून 2024 को शाम 4:30 बजे विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी 43/1 सरदार पटेल मार्ग सिविल लाइंस ने तीन थीम पर ( क्रिकेट, पर्यावरण, पेड़ मत काटो)आर्ट कंपटीशन आयोजित किया जिसमें सभी ग्रुप के बच्चों ने आर्ट कंपटीशन में प्रतिभा किया।
इस प्रतियोगिता में जज के रूप में माननीय सुधा त्रिपाठी जी और माननीयअल्पना सरकार जी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर बच्चों का हौसला बढ़ाया। यह प्रतियोगिता किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी के माननीय सैयद रफत जी के देख रेख में आयोजित की गई थी। जिसका संचालन माननीय अर्चना मौर्या जी कर रही थी। इस प्रतियोगिता में राष्ट्रीय मानवाधिकार व अपराध नियंत्रण ब्यूरो की महिला विंग प्रयागराज पूनम चौरसिया भी शामिल होकर बच्चों का मनोबल बढ़ाया। इस प्रतियोगिता में 50 से ज्यादा बच्चे शामिल हुए थे। जिसमें हर्ष सोनकर,प्रियांशी साहू, माहिरा सिंह , निशिता जायसवाल, नेहा चौरसिया, आराध्या केसरवानी, जहरा अंसारी के आर्ट को सबसे अच्छा समझ कर प्रथम, द्वितीय और तृतीय अनुसार गिफ्ट देकर सभी बच्चों को सर्टिफिकेट व स्नैक देखकर सम्मानित किया गया। इस प्रतियोगिता के अवसर पर अब्बास ,शालू ,रूपेश प्रसन्ना और सभी बच्चों के अभिभावक उपस्थित थे।