विश्व स्तनपान सप्ताह का महत्व बताया
हटा।सिविल अस्पताल हटा में CBMO डॉ यू.एस. पटेल एवमं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ.अमन श्रीवास्तव की उपस्तिथि में विश्व स्तनपान सप्ताह का शुभारंभ किया गया। जिसमें धात्री माताओं एवम उनके परिजनों को इस कार्यक्रम की थीम एवं इसके महत्व के बारे में बताया गया।
इसके साथ ही NBSU सिस्टर श्रीमती मंगला के द्वारा डेमोस्ट्रेशन करके भी दिखाया गया इस दौरान महिलाओं के द्वारा जो प्रश्न पूछें गए उनके जबाब भी दिए गए ।
इस दौरान कार्यक्रम में बीपीएम विक्रम सिंह मेहदेले,बीईई श्रीमती अलका शिवहरे,बीसीएम देवेंद्र सिंह ठाकुर, श्रीमती सविता सिरोठिया सुपरवाइजर सहित स्टॉफ की उपस्थिति रही।