व्यापार संघ ने एसपी सहित एसडीएम को सौंपा ज्ञापन,उचित कार्रवाई की कि मांग,72 घंटे में कार्रवाई न होने पर मंडी बंद करने की दी चेतावनी
व्यापार संघ द्वारा टीकमगढ़ एसडीएम व पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी को ज्ञापन सौपा हैं जिसमें बताया गया है कि कृषि उपज मण्डी समिति में जमुना असाटी एवं विष्णु असाटी पुत्र रमेश असाटी के लाइसेंस तिरूपति ट्रेडिंग एवं बजरंग ट्रेटर्स एवं महक ट्रेडिंग कपनी के नाम से थे जो कि गल्ला दलहन, तिलहन व्यापार संघ द्वारा गारंटी स्वरूप थे। इन दोनो भाइयो के द्वारा व्यापार में अनिनिमता एवं व्यापारियों के साथ धोखा-धड़ी एव व्यापारी के पैसे गबन जैसे कृत्य व्यापार संघ एवं व्यापारियों के सामने आये कई बार व्यापार संघ ने इन्हें बुलाकर समझाइस दी एवं निपटारा आपसी व्यवहार से कराया लेकिन इनकी हरकते बड़ी एवं दूसरे प्रदेशों के व्यापारियों के साथ भी धोखा-धड़ी करने पर इन्हें व्यापार संघ से निस्काशित कर दिया था एवं मंडी समिति को सूचित किया गया परन्तु मंडी समिति द्धारा लेन देन कर इन लोगों का डायरेक्ट लाईसंस बना दिया गया। दोबारा लाइसेंस बनने के बाद फिर इन दोनों लोगों ने एक व्यापारी को अपना शिकार बनाया और जब उस व्यापारी ने अपना पैसा मांगा तो उसको गाली-गलोच करके धमकाया और उस पर झूठा मुकदमा बनाने की फिराक में है। साथ ही बताया गया है कि व्यापार संघ द्वारा लाइसेंस निरस्त किया गया था इसलिये जमुना असाटी द्वारा व्यापारियों और पदाधिकारियों के ऊपर झूठा के दर्ज कराकर दबाव बनाना चाहता है। उक्त व्यापारी के खिलाफ करोंडो रूपये के घोटाले की एफआईआर गाजियाबाद में व्यापारियां द्वारा दर्ज करई गई है टीकमगढ़ आईसीआई बैक खाते में भी रोक लगी हुई है। ये व्यापारी किसी भी समय बहुत घोटाला करके टीकमगढ़ मंडी को बदनाम कर सकते है। आज कृषि उपज मंडी समिति टीकमगढ़ ए ग्रेड की उच्च श्रेणी की मंडी है. इसे बदनाम होने से बचाने के लिए इन व्यापारियों को मण्डी से बाहर करने की मांग की हैं
उचित कार्रवाई न होने अनिश्चित कालीन मंडी बंद करने की चेतावनी भी दी है ज्ञापन देने के दौरान
अध्यक्ष राजेश साहू महामंत्री संजय जी सोनी विकास चौधरी संजय लोहिया अनूप सतवैया निर्भय जैन राकेश साहू बिट्टू सौरभ नायक आशीष साहू अभिषेक नायक विकास चौधरी सागर नायक देवेंद्र यादव राजीव मोगना संजय मड़ावरा प्रिंस साहू संजय मोदी छोटू बड़ागांव रानू बजाज नितेश साहू रामसेवक साहू मौजूद रहे