शहर के बदान मोहल्ला में सूअरो का आतंक,मोहल्लेवासी परेशान
आने वाले समय में रमजान मुबारक माह शुरु होने वाले हैं और शहर के बदान मोहल्ले में सूअर आतंक बढ़ रहा हैं यहां पर काफ़ी संख्या में सुअर दिखाईं देने लगे हैं लोगों ने बताया है कि कई सुअर उनके बच्चो पर हमला कर देते है और आने वाले समय रमजान मुबारक माह शुरु होने बाला हैं ऐसे इबादत करने जाते समय इनसे गंदगी फैलाने का खतरा मंडरा रहा है पूर्व में नपा अध्यक्ष द्वारा शहर से सुअर बाहर करने की बात कही थी लेकिन उसके बाद सुअर की संख्या और बढ़ गई है