शहर में बढ़ रहे ट्रैफिक का जिम्मेदार कौन, ट्रैफिक पुलिस, वाहन चालक, नगरीयप्रशासन या अतिक्रमणकारी
टीकमगढ़ शहर में काफी ट्रैफिक बढ़ रहा है जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है लेकिन ट्रैफिक की जिम्मेदारी को लेकर हमेशा पुलिस को ही जिम्मेदार ठहराया जाता है लेकिन एक सोचने वाली बात है क्या ट्रैफिक की सारी जिम्मेदारी ट्रैफिक पुलिस की है क्या इसको लेकर अन्य विभागों और वाहन चालकों को अपनी जिम्मेदारी नहीं समझनी चाहिए शहर में देखा गया है की जगह-जगह दुकानदारों द्वारा अपनी दुकान से बाहर अतिक्रमन कर दुकान लगाई जाती है जिससे आने-जाने में समस्या उत्पन्न होती है तो वहीं नगर पालिका द्वारा जो पार्किंग की व्यवस्था दी जानी चाहिए वह भी उपलब्ध नहीं है यहां तक की पूर्व के समय में टैक्सी स्टैंड बनाए गए थे जो भी अब बंद हो चुके हैं और टैक्सी चालक द्वारा इधर उधर टैक्सियां लगाई जाती हैं जिससे ट्रैफिक जाम की स्थिति बनती है तो वहीं वाहन चालक द्वारा भी बाजार में खरीदारी करते समय दुकान के सामने वाहन लगा दिए जाते हैं जिससे आने जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है पूर्व के समय में टैक्सियों के लिए स्टैंड बनाए गए थे जिसे यात्री को भी सुविधा उपलब्ध होती थी और टैक्सी चालक सड़क पर टैक्सी नहीं लगते थे वहीं बाहन चालक के लिए सड़क पर किनारे सफेद पट्टी बनाई गई थी इसके अंदर वह अपना वाहन पार्क करते थे जिससे अव्यवस्था नहीं होती थी शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु करने के लिए ट्रैफिक पुलिस नगर पालिका और टीकमगढ़ एसडीएम को आगे आना होगा ताकि जो दुकानदार अतिक्रमण करते हैं वह हटाया जाए नगर पालिका द्वारा टैक्सियों के लिए स्टैंड बनाए जाएं और शहर में किसी स्थान पर पार्किंग की व्यवस्था दी जाए ताकि वाहन पार्क हों सके और लोगों को परेशान ना होना पड़े इसको लेकर इन सभी विभागों को एक साथ होना होगा उसके साथ ही वाहन चालकों को भी ध्यान देना होगा कि वह अपने वाहन उचित स्थान पर ही पार्क करें ताकि किसी को आने जाने में परेशानी न हो
टैक्सी चालक का कहना है कि अगर टैक्सी स्टैंड होगा तो टैक्सी सड़क पर खड़ी नहीं होंगी
इस संबंध में नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार द्वारा कहा गया है कि शहर में ट्रैफिक जाम की स्थिति काफी बन रही है इसको लेकर उनके द्वारा पुलिस अधीक्षक से बात कर इसके लिए प्रयास किए जाएंगे और रही बात तक टैक्सी स्टैंड की तो उन्हें पुनः चालू किया जाएगा ताकि टैक्सिया सड़क पर खड़ी ना हो उसको लेकर उनके द्वारा और भी प्रयास किए जाएंगे शहर के ट्रैफिक को दूर करने के लिए जो भी प्रयास संभव होंगे वह उनके द्वारा किए जाएंगे
टीकमगढ़ पुलिस अधीक्षक रोहित कसवानी द्वारा भी कहा गया है कि ट्रैफिक की जो समस्या सामने आ रही है उसको लेकर ट्रैफिक विभाग निर्देश दिए गए हैं इसके साथ अन्य विभागों से मिलकर इसकी उचित व्यवस्था कराई जाएगी ताकि शहर में ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न ना हो
![](https://manvadhikarmedia.in/wp-content/uploads/2023/12/IMG_20231214_131941-768x1024.jpg)