Latest News

शिव शक्ति मंदिर का शशिकांत ओझा अध्यक्ष एवं कमलेश सिंह चुने गए सचिव

Follow

Published on: 24-12-2023

जमशेदपुर (झारखंड)। सुंदरनगर शिव शक्ति मंदिर का चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ जहां शशिकांत ओझा को अध्यक्ष पद के लिए और सचिव पद के लिए कमलेश कुमार सिंह को निर्विरोध चुन लिया गया जहां उनके द्वारा मंदिर के उत्थान और सभी को साथ लेकर चलने की बात कही गई।

मंदिर कमेटी द्वारा हर 3 वर्ष में मंदिर के उत्थान को लेकर चुनाव करवाया जाता है जहां मंदिर कमेटी के 222 सदस्य अपने मताधिकार का प्रयोग कर अपने उम्मीदवार का चयन करते हैं इस वर्ष भी मंदिर कमेटी द्वारा 24 दिसंबर को चुनाव की घोषणा की गई जहां मुख्य पर्यवेक्षक के रूप में जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मू पंचायत प्रतिनिधियों में मुखिया पोमा बास्के पूर्व मुखिया राहुल बास्के एवं आजीवन सदस्य में जनार्दन सिंह, राजनारायण सिंह, कन्हैया पाण्डेय की मुख्य भूमिका रही, इस चुनाव में स्वेच्छा से शशिकांत ओझा को अध्यक्ष पद और कमलेश सिंह को सचिव पद के लिए चुन लिया गया जहां उन्होंने सभी को साथ लेकर चलने की बात कहते हुए मंदिर के उत्थान के लिए नई ऊर्जा के साथ कार्य करने की बात कही।

मौके पर रामानंद वर्मा, सरदार रविंद्र सिंह, विकास सिंह, चंद्रभूषण सिंह, पप्पु पोद्दार, मुनि पाण्डेय, संजय कुमार, रामजी शर्मा, बी के शर्मा, जयकृष्ण मिश्रा, राणा डे, उमाकांत मिश्रा, प्रभात महाराज, जयकांत सिंह, जितेन्द्र ओझा, तेजनारायण राय, संतन ओझा, रामाकृष्ण मिश्रा, पप्पु वर्मा, कृष्णकांत मिश्रा, जया भारती, निशा देवी, अपराजिता मण्डल, मंजू महतो, कंचन कालिंदी, शोभाबती नायक, जया पाण्डेय, प्रियंका महतो, सारिका सिंह, मीतू कटियार, रिंकी सिंह, गंगी मुर्मू, यशोदा महाली, छिता हेमब्रम, पूर्णिमा गोप एवं काफ़ी संख्या में मंदिर के सदस्यगण मौजूद रहे।

Manvadhikar Media – आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म।
देश–दुनिया, ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल से जुड़ी ताज़ा और विश्वसनीय खबरें निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ आप तक पहुँचाना हमारा वादा है।

Follow Us On Social Media

Facebook

Youtube Channel