मुनि पुंगव निर्यापक श्रमण मुनि श्री सुधासागर जी महाराज के आशीर्वाद से
हटा श्री दिगंबर जैन श्रमण संस्कृति संस्थान सांगानेर राजस्थान के तत्वाधान में आयोजित आठ दिवसीय शिविर में जो कि श्री पारसनाथ दिगंबर जैन बड़ा मंदिर में लगाया गया इस श्रमण संस्कृति संस्कार शिक्षण शिविर में विविध प्रतियोगिता परीक्षाएं आयोजित की गई ।इष्टोपदेश परीक्षा में प्रथम स्थान श्रीमती प्रीति राहुल जैन ,द्वितीय स्थान श्रीमती नेहा नीरज जैन, तृतीय स्थान श्रीमती कविता दीपक जैन को प्राप्त हुआ ।छहडाला परीक्षा में
- प्रथम स्थान मीना जैन, द्वितीय श्रीमती सविता जैन, तृतीय श्रीमती निधि जैन को प्राप्त हुआ। प्रथम भाग परीक्षा में निहाल जैन प्रथम, परिधि जैन द्वितीय ,प्रिया जैन तृतीय स्थान प्राप्त किया। द्वितीय भाग परीक्षा में प्रथम मुस्कान जैन, द्वितीय आभास जैन अभाना, तृतीय आदित्य जैन।
चित्रकला प्रतियोगिता सीनियर वर्ग में प्रथम
आभास जैन अभाना, द्वितीय स्नेहा जैन, तृतीय अंशिता /यशिका। चित्रकला प्रतियोगिता जूनियर वर्ग प्रथम ख्याति, द्वितीय राशि /अर्शिका, तृतीय स्थान मिष्ठी जैन ने प्राप्त किया
इस अवसर पर सांगानेर से आई विदुषी बहन मयूरी दीदी एवं विभा दीदी का सम्मान महिला मंडल द्वारा किया गया। शिवरार्थियों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार वितरित किए गए ।विवेक जैन द्वारा बहनों एवं संगीतकारों का आभार व्यक्त किया गया।
शिवरार्थियों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार वितरित किए गए
श्रवण संस्कृति संस्कार शिक्षण शिविर में विविध प्रतियोगिता परीक्षा के परिणाम घोषित किए गए