झांसी:- नगर के श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन कटरा मंदिर से शहर क्षेत्र के विभिन्न मार्गों से होकर श्रीजी की विशाल रथयात्रा निकाली गई। जिसमें श्रद्धालुओं ने भक्ति नृत्य प्रस्तुत करते हुए जिनेन्द्र भगवान के जयकारे लगाएं। तत्पश्चात शोभायात्रा कटरा मौहल्ला के बाहर विशाल प्रांगण में भव्य धर्मसभा में परिवर्तित हो गई। धर्मसभा को संबोधित करते हुए पूज्य मुनिश्री अविचलसागर जी महाराज ने दान की महिमा बताते हुए कहा कि मंदिर का निर्माण व जीर्णोद्धार कार्य करना कराना महापुण्य का कार्य होता है। जो व्यक्ति जिनेन्द्र प्रभु की छोटी से छोटी प्रतिमा व मंदिर बनवाता है वह नियम से मोक्ष पद का अधिकारी होता है। उन्होंने आगे कहा कि दान उसी को देना जो पहले लेने के काबिल हो अर्थात सद्पात्रों को ही दान देना चाहिए। इसके पूर्व श्रीमति सुषमा जैन, डॉ प्रमोद जैन,अखिल जैन पिंटू ,अमित जैन छोटू ,ने आचार्य श्री के चित्र का अनावरण एवम् दीप प्रज्ज्वलित करके धर्मसभा का शुभारंभ किया। शांतकुमार जैन चैनू , कल्पना जैन,रश्मि जैन ने ध्वजारोहण एवम् कु. अक्षिता जैन ने मंगलाचरण प्रस्तुत किया। मुनिश्री का पाद प्रक्षालन श्रीमति दीप्ति जैन,नरेश जैन मल्लन (राखी साड़ी हाउस) एवम् शास्त्र भेंट श्रीमति संगीता जैन (मॉम्स बेकरी),अजय जैन ने किया। श्रीजी के रथ में सवार होने का सौभाग्य कमलेश जैन,मासूम जैन,मयंक जैन (रोहित गारमेंट्स) एवम् सारथी बनकर रथ को संचालित करने का सौभाग्य शरद जैन ‘चाचा’, श्रीमति कल्पना जैन को प्राप्त हुआ। वार्षिक कलशाभिषेक समारोह में सौधर्म इंद्र के रूप में आशीष जैन,प्रमिला जैन नगरा,ईशान इंद्र के रूप में यश सिंघई अछरौनी, माहेंद्र इंद्र के रूप में शुभम जैन ‘राजहंस’ एवम् सानत्यकुमार इंद्र के रूप में विमल जैन घी वाले को भगवान के अभिषेक का सौभाग्य प्राप्त हुआ। शांतिधारा का सौभाग्य राजीव जैन ‘रेल्वे’ एवम् दिगम्बर जैन पंचायत समिति के अध्यक्ष अजित कुमार जैन,अखिल जैन रोहित जैन को प्राप्त हुआ। इस अवसर पर रत्नत्रय माल अर्जन करने का सौभाग्य प्रदीप कुमार जैन,दिनेश जैन डीके,श्रीमति सुधा जिनेन्द्र सर्राफ,रवि जैन चांदवाड़, डॉ विनय जैन,संजय सिंघई, डॉ लालचंद जैन, रवींद्र सिंघई,मनोज सिंघई (मातुश्री साड़ी), को प्राप्त हुआ। इस अवसर पर आलोक जैन ‘बल्ले’, श्रीमति अनुभा जैन,नीरज जैन ‘पंकज रेडियो’, श्रीमति मेघा जैन,अशोक जैन (बीड़ी वाले),आकांक्षा जैन,गौरव जैन ‘नीम’ को मंदिर निर्माण कार्य हेतू दानराशि देने पर सम्मानित किया गया। धर्म प्रभावना के उत्तम कार्य हेतू बशु जैन को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पंचायत कनिष्ठ उपाध्यक्ष वरुण जैन,प्यावल तीर्थ मंत्री खुशाल जैन,कार्यवाहक महामंत्री एवं ऑडिटर राजकुमार भण्डारी,सदस्य रविन्द्र जैन रेल्वे,वरिष्ठ समाजसेवी रमेश जैन अछरौनी,आनंद ड्योडिया,नीलेश जैन सागर गेट,राजेंद्र बड़जात्या,वीके जैन आईएफएस,कमलेश जैन हैंडलूम,पदवेंद्र जैन गुड्डू ,मनोज जैन अछरौनी,अलंकार जैन,संजीव जैन चिरगांव,सजल जैन चैनू, अमीष बड़जात्या,मुकेश जैन वीडियो,देवव्रत जैन बबलू,विनोद जैन ठेकेदार,जितेन्द्र जैन रज्जू,विकास जैन,पंकज जैन,नरेश जैन नीटू,अमित जैन मुहारी,अर्पित जैन अनी, दीपांक सिंघई,अमन जैन विरागप्रिय,दिव्यांश जैन,आग्रह जैन,अनूप जैन सनी,अविनाश मड़वैया,शुभम जैन जैरी,मयंक जैन लाला,रवि जैन,राहुल जैन,आकाश जैन,शुभम जैन छोटू , विवेक जैन भगतजी, महिला जैन समाज की अध्यक्षा श्रीमती सरोज जैन,ममता जैन बबली,सारिका सिंघई,मीना जैन रानी,पिंकी जैन,नेहा जैन,राखी जैन,अर्चना जैन,विशाखा जैन,आस्था जैन,दीपाली सिंघई,सोनम जैन,आकृति जैन,रश्मि जैन सहित हजारों जैन धर्मावलंबी उपस्थित रहे।महिला मण्डल के द्वारा अंत में श्रीजी की मंगल महाआरती की गई। समस्त मांगलिक क्रियाएं राहुल शास्त्री सोनागिर एवम् विनोद शास्त्री बबीना के निर्देशन में संपन्न हुई। कार्यक्रम का कुशल संचालन सौरभ जैन सर्वज्ञ एवम् आभार देवेंद्र जैन एसबीआई ने व्यक्त किया।
श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन कटरा मंदिर में हुआ वार्षिक कलशाभिषेक समारोह